शादी डॉट कॉम से पहचान बनाकर आर्मी के जवान ने शादी का झांसा देकर  किया रेप: गांव में दूसरी लड़की से शादी कर ली

शादी का झांसा आर्मी का एक जवान  देकर युवती का रेप करता रहा। जब उसने दूसरी युवती से शादी कर ली तो भेद खुला। दरअसल, युवती से शादी डॉट कॉम वेबसाइट के माध्यम से पहचान हुई थी। दुष्कर्म का मामला दर्ज होने पर पुलिस ने उसे रोहतक से गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर ने बताया कि मुहाना पुलिस ने दिनेश पुत्र जयभगवान निवासी मकान नंबर 284, सांपला, रोहतक हरियाणा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि यह आर्मी 877 एटी बटालियन में कांस्टेबल के पद पर तैनात है।

22 अप्रैल को एक युवती ने जयपुर के मुहाना थाने में दिनेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें युवती ने बताया कि शादी डॉट कॉम पर परिजन ने उसकी प्रोफाइल डाली थी। जनवरी में दिनेश ने प्रोफाइल देखकर शादी के लिए संपर्क किया था। वह जयपुर उसके घर भी आया। दोनों के बीच में बातचीत हुई। इसके बाद युवती से मोबाइल पर बात करने का सिलसिला शुरू हो गया। वह कई दिनों तक जयपुर में रुका था। तब उसने युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद वह युवती को शादी करने का वादा करके जयपुर से चला गया।जांच में पता लगा कि दिनेश पहली बार जयपुर में आया तो 4 दिन तक रुका था। जयपुर में पहली बार आने पर ही उसने युवती से रेप किया। इसके बाद दोबारा 3 दिन के लिए आया। तब भी उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती से फोन पर लगातार बातें करता रहा। इसके बाद वह पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी चला गया। वहां पर जाने के बाद युवती ने उससे शादी करने की बात पूछी। तब दिनेश ने उससे शादी करने से मना कर दिया।युवती ने उसे कई बार फोन भी किया। बाद में उसने फोन भी रिसीव करना बंद कर दिया। इतना ही नहीं युवती उसके गांव सांपला कला रोहतक भी चली गई। वहां पर इनके बीच में शादी की बात को लेकर विवाद भी हुआ। थाने में भी युवती ने रिपोर्ट दी थी। बाद में युवती ने राजीनामा कर लिया। इसके बाद फिर युवक ने उसके फोन नहीं उठाए। तब परेशान होकर युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने का मामला दर्ज करा दिया। जांच में पता लगा कि युवक ने किसी दूसरी युवती से 6 दिन पहले ही 18 जुलाई को शादी भी कर ली है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मोबाइल की लोकेशन निकाली। इसके बाद टीम ने दिनेश को गिरफ्तार कर लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.