वृक्षारोपण पर लगाए गए वृक्षों की देखरेख करना जरूरी : रणजीत कुमार सिंह_एहतिशाम बेग

लहरपुर सीतापुर न्याय पंचायत संसाधन केंद्र जीता मऊ के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में पर्यावरण जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी रणजीत कुमार ने किया इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य एवं अभिभावक उपस्थित थे संगोष्ठी का संचालन संकुल शिक्षक रामचंद्र वर्मा ने किया। खंड शिक्षा अधिकारी रणजीत कुमार ने संगोष्ठी में उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा अभियान चलाकर बड़ी संख्या में विद्यालय और सार्वजनिक स्थलों पर वृक्ष लगाए गए हैं जिनकी देखरेख बहुत जरूरी है हमारी और आप सब की जिम्मेदारी है कि हम उनकी देखभाल और परवरिश करें क्योंकि वृक्षों से हमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष बहुत से लाभ मिलते हैं राहगीरों को छाया मिलती है हमें फल फूल मिलते हैं और पक्षियों का आश्रय पेड़ों पर होता है इसलिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति का यह दायित्व है कि प्रत्येक वर्ष कम से कम एक वृक्ष लगाकर उसकी सेवा करें उसे परवरिश करें तभी धरती पर जीवन बाकी रहेगा। ग्राम प्रधान राम नरेश वर्मा ने इस अवसर पर अभिभावकों का आवाहन किया की विद्यालय गांव में शिक्षा का मंदिर है इससे सुंदर और हरा भरा बनाने तथा इसकी सुरक्षा में अपना सक्रिय योगदान करें क्योंकि इसमें हमारे ही बच्चे पढ़ते हैं। संकुल शिक्षक अनवर अली ने कहा संसार के सभी धर्मों में वृक्षों का बड़ा महत्व है इसके महत्व और उपयोगिता को देखते हुए वृक्ष लगाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है इस अवसर पर शिक्षक रामचंद्र वर्मा सरोज कुमार वर्मा उमेश चंद रामावती राजीव कुमार आदि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए विद्यालय में खाली पड़ी भूमि पर खंड शिक्षा अधिकारी और अभिभावकों ने वृक्ष लगाएं तथा वृक्षों की देखभाल का संकल्प लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.