बाँदा । दिनाँक 25/07/2021 को पुलिस अधीक्षक बाँदा के कुशल निर्देशन में अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने के साथ-साथ परिवार परामर्श केंद्र में पति पत्नी के बीच हो रहे मतभेदों को दूरकर कई परिवारों को एक किया जा रहा है। प्रायः देखा जा रहा है कि दाम्पत्य जीवन में छोटी-छोटी बातों को लेकर पति पत्नी के बीच सम्बन्धों में एक दरार उत्पन्न हो जाती है जो गलत फैमियो की मजबूत कड़ी से बनी होती है और स्थिति सम्बन्ध विच्छेद तक आ जाती है। अब बात पुलिस तक पहुँचती है तो हालातों को देखते हुए पुलिस सम्बन्ध जोड़ने का प्रयास करती है और परिवार परामर्श केंद्र में उन गलत फैमियों को दूर करने का प्रयास किया जाता है। इस कार्य मे पुलिस द्वारा समाज सेविकाओं की भी मदद ली जाती है। इसी क्रम में परिवार परामर्श केंद्र द्वारा थाना बबेरु ग्राम आलमपुर निवासी शबीना पत्नी हारून की करीब 4-5 वर्ष पूर्व शादी हुई थी कि छोटी-छोटी बातों को लेकर दंपत्ति के बीच मत भेद उत्पन्न हुआ तो सम्बन्ध विच्छेदन तक पहुंच गया। मामला पुलिस अधीक्षक बाँदा द्वारा परिवार परामर्श केंद्र को दिया गया। प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र श्रीमती शालिनी सिंह एवं उनकी टीम द्वारा दोनों के बीच मध्यशता कर उनकी गलत फेमियों को दूर किया तथा पति पत्नी ने पुनः एक दूसरे के साथ जीवन यापन करने की खाई।