बाँदा । जिले में तैनात चकबंदी विभाग के बंदोबस्त अधिकारी शुक्रवार को फतेहपुर से बस में बैठ कर बांदा आ रहे थे लेकिन रास्ते में कही लापता हो गएबांदा के बंदोबस्त अधिकारी फतेहपुर से बस में बैठ कर बांदा आते समय लापताउत्तर प्रदेश जिले में तैनात चकबंदी विभाग के बंदोबस्त अधिकारी शुक्रवार को फतेहपुर से बस में बैठ कर बांदा आ रहे थे लेकिन रास्ते में कही लापता हो गए। फोन बंद होने पर परिवार को चिंता हुई। परिजनों की सूचना पर पुलिस जांच में जुटी है।गोरखपुर जिले के सूपा बाजार निवासी विनोद वर्मा करीब छह साल से बांदा जिले में तैनात हैं। वह 18 जुलाई को छुट्टी लेकर घर गए थे। इसके बाद वह शुक्रवार को ड्यूटी पर लौट रहे थे। उनकी सुबह करीब आठ बजे वीडियो कॉल पर परिजनों से बात हुई।उस समय वह फतेहपुर शहर के ज्वालागंज बस अड्डे पर बांदा जाने वाली बस में बैठे थे। दोपहर करीब 12 बजे तक बांदा नहीं पहुंचे। कुछ कर्मचारी बांदा बस अड्डे में उनके आने का इंतजार कर रहे थे। कर्मचारियों का फोन पर संपर्क नहीं हुआ।तभी कर्मचारियों ने बंदोबस्त अधिकारी के परिजनों को सूचना दी।
परिजनों ने कानपुर से उनके करीबी आदित्य गुप्ता को भेजा। उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस सर्विलांस और सीसीटीवी के सहारे मामले की जांच में जुटी है। पुलिस बंदोबस्त अधिकारी के साथ जहरखुरानी होने की आशंका जता रही है।