फतेहपुर। न्यूज वाणी रविवार को कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार मे श्रीमती अपर्णा यू0 आईएएस नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक सम्पन्न हुयी जिसमे जनपदीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्यान, कृषि, विधुत, बीएसएनएल, पूर्ति, बाल विकास आदि की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होने जनपद के विकास खंड, तहसील की जनसंख्या की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा की लाभार्थियों को चिन्हित कर सुविधायें दी जाये। जननी सुरक्षा योजना के तहत अभियान चलाकर लाभार्थियों का भुगतान ससमय करे तथा कहा कि आशा , आंगनबाड़ी घर-घर जाकर अविवाहित किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर फीडिंग का कार्य कराया जाये जिससे कार्यो की जानकारी हो सके। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी से कहा कि अभी तक कार्यक्रमों के लगायें गए कैम्पो की सूची उपलब्ध कराए और 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों की सूची स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराए जिससे फीडिंग का कार्य हो सके। आंगनबाडी एवं आशा द्वारा बच्चों व गर्भवती महिलाओं को रजिस्टर में अंकित किया जाता है के मिलान में कोई अंतर नही चाहिए साथ ही 18 वर्ष के नीचे की लड़कियों को भी चिन्हित किया जाये । जो प्रसव प्राइवेट अस्पताल में होते है उनका भी अंकन किया जाये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूल आंगनबाड़ी केंद्रों पर विकास खंडवार जो टीम बनाई गई है के द्वारा बच्चों की ऊंचाई नापने के लिए दीवारों पर सेमी0 मीटर फुट लिखवाया जाए ताकि बच्चों की लम्बई आसानी से नापी जा सके। स्कूल में जो बच्चे कमजोर है उस विशेष ध्यान दिया जाये। जिन विद्यालय में विधुतीकरण नही है धनराशि का प्राविधान कर ले और विधुतीकरण कराए। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ में अभियान चलाया जाए ताकि लोग जागरूक हो सके के लिए जन सेवा केंद्र, राशन की दुकानें के माध्यम एल0 ई 0डी0 वल्ब की बिक्री कराई जाए जिससे विद्युत की बचत हो सके। कृषि उद्यान विभाग अपनी अपनी योजनाओं से किसानी को शत प्रतिशत लाभान्वित कराया जाये। प्रधानमंत्री आवास शहरीध्ग्रामीण मव लाभार्थियों को धनराशि उपलब्ध करा दी गई है को ध्यान में रखते हुए आवास पूर्ण कराए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की नीति आयोग की गाइड लाइन के अनुसार कार्य सम्पन्न कराए जाएं। इस अवसर पर जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, बीएसए, डीपीआरओ, सीएमओ, बीडीओ, कार्यक्रम अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे। इसके बाद जिलाधिकारी ने अपने डीएम आवास पर वृक्षारोपण किया ।