मथुरा। विगत चार दिन पूर्व थाना हाइवे क्षेत्र के आनंदवन में एक महिला कमलेश देवी निवासी आनंदवन मथुरा की निर्मम हत्या के संबंध में वादी केरम सिंह पुत्र रामजीलाल निवासी आनंदवन कॉलोनी थाना हाईवे मथुरा द्वारा दी तहरीर के अनुसार अनुज निवासी आनंदवन कॉलोनी मथुरा के विरुद्ध हत्या का मामला पंजीकृत कराया गया था।जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह मलिक द्वारा पुलिस टीम को साथ लेकर लगातार दबिश देकर मुखबिर मामूर करते हुए अथक प्रयास से रविवार को अभियुक्त अनुज पुत्र रामअवतार शर्मा को मुखबिर की सूचना पर टाउनशिप से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि निधि और अनुज करीब 2 साल से एक दूसरे से प्रेम करते थे इन्होंने घर से भागने का प्लान बनाया था उसके बाद अनुज ने कहा कि मेरे परिजनों को तेरे घर वाले परेशान करेंगे।इस संबंध में निधि ने कहा कि मेरी मां और भाई को खत्म कर देते हैं बदमाशों का नाम हो जाएगा।फिर प्लान के तहत अनुज ने गढ़ी गांव से चार हजार रुपये का एक साँप ले आया उसने अपनी प्रेमिका निधि को दे दिया और प्रेमिका ने घर में छोड़ दिया जिसको निधि के भाई निखिल ने देख लिया और वह सांप पकड़ लिया, फिर दोनों ने एक और प्लान बनाया ।चार दिन पूर्व निधि ने अनुज को अपने घर बुलाकर अपनी मां और भाई को मारने के लिए डांक(सड़ासी) को बाइक की डिग्गी में रख दिया। घर में घुसते समय अनुज ने मृतका कमलेश देवी के सिर पर हमला किया विरोध करने पर निधि ने अपनी मां के हाथ पकड़े फिर अनुज ने सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार किए जिससे उसकी मौत हो गई।वहीं घटना स्थल पर निधि का भाई निखिल आ गया।इन्होंने उसको भी मारना चाहा लेकिन वह काफी जद्दोजहद के बाद इनकी पकड़ से छूटकर भागा अनुज मौके से आला कत्ल भाग लेकर भाग गया।उसके बाद आरोपी अनुज ने अपने एक दोस्त से कपड़े लिए और अपने खून से सने कपड़ों में आला कत्ल हथियार को लपेटकर मोती कुंज के पास लाइन किनारे कूड़े में डाल कर भाग गया।अभियुक्त अनुज की निशानदेही पर आला कत्ल व कपड़े बरामद हुए हैं।चश्मदीद साक्षी निखिल एवं अभियुक्त के बयानों के आधार पर निधि को गिरफ्तार कर पूछताछ कि जिसमें उसने अपना जुर्म इकबाल करते हुए पूरी घटना को स्वीकार किया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।