वाहन चोर गिरोह के 02 सदस्यों को चोरी की 06 मोटरसाइकिल व अवैध असलाह सहित किया गिरफ्तार ।*_संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा में आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने एवं अपराध एवं आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामींण इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना भरथना पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह के 02 सदस्यों को चोरी की 06 मोटरसाइकिल व अवैध असलाह सहित किया गिरफ्तार किया गया।आगामी त्य़ौहारो को सकुशल संपन्न कराने एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार जनपद में विशेष संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था । जिसमें समस्त क्षेत्राधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने –अपने थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिग कर रहे थे । इसी क्रम में। भरथना पुलिस द्वारा पाली बम्बा के पास फ्लाईओवर के पास संदिग्ध व्यक्ति /वाहन चैंकिग के दौरान 02 मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को रोकने करने पर व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिन्हे पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए घेराबन्दी कर पकड लिया गया । पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तो की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 01 तमंचा 02 कारतूस 315 बोर व 01 चाकू बरामद किया गया । पुलिस पूछताछ करने पर पुलिस को द्वारा मोटरसाइकिल के जरुरी प्रपत्र मांगने पर अभियुक्त मोटरसाकिलों के प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहे । पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल की नम्बर प्लेट को ऑनलाइन चैक करने नम्बर फर्जी पाये गए जिसके संबंध में पुलिस टीम द्वारा क़डाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग जनपद में विभिन्न स्थानों से रेकी कर मोटरसाइकिल चोरी करते है एवं नम्बर प्लेट बदलकर गाडियों को ग्राहक मिलने पर सस्ते दामो पर बेच देते थे । अभियुक्तों की निशानदेही पर इटावा – विधूना रोड पर दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना इंजीनियरिंग कॉलेज के पास एक खाली प्लाट में झाडियों से 04 मोटरसाइकिलों को बरामंद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 1. अन्नू उर्फ अमित कुमार पुत्र रामशंकर निवासी सूजी पुरा थाना भरथना इटावा । 2. विवेक कुमार पुत्र महताब सिहं निवासी नगला पाली कला थाना भरथना इटावा । जिनको मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.