राजस्थान के जयपुर के कोतवाली क्षेत्र में सोमवार दोपहर घर में घुसकर युवक ने मां-बेटी पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। एक तरफा प्यार में युवक युवती से जबरदस्ती शादी का दबाव बना रहा था। वह पहले ही मना कर चुकी थी। युवक बदले की आग में जल रहा था। पुलिस ने सोमवार रात उसे गिरफ्तार कर लिया। दोपहर में युवक मां और बेटी के चाकू मार फरार हो गया था। इससे चीख-पुकार मच गई। बाद में पास ही रहने वाले घायलों के परिजन आए और उन्हें सआदत अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के कारण रेफर कर दिया। इससे पहले कोतवाली पुलिस ने वारदात स्थल का मुआयना कर अस्पताल में घायलों के बयान दर्ज किए।
जिला मुख्यालय स्थित मेहंदी बाग क्षेत्र के कारीगरों की गली निवासी जरीना उर्फ चांदबाई और उसकी बेटी 22 वर्षीय लुबना घर पर काम कर रही थीं। दोपहर करीब पौने बारह बजे पुराना टोंक निवासी आसिफ आया और मां बेटी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर फरार हो गया। दोनों घायल हो गईं। इसका पता लगने के बाद एएसपी सुभाष मिश्रा, डीएसपी चंद्र सिंह रावत और कोतवाली थानाधिकारी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एएसपी सुभाष मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगा दी।
मां, बेटी पर चाकू से हमला करने का आरोपी बाबरों का चौक पुराना टोंक निवासी आसिफ (24) पुत्र शकूर पिंजारा को निवाई की सिंधी कॉलोनी में से रात करीब 8 बजे डीएसटी टीम ने पकड़ लिया। प्रारंभिक तौर पर प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। डीएसपी चंद्र सिंह रावत ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह घायल युवती से शादी करना चाहता था। साल भर से इसके लिए प्रयास कर था लेकिन लड़की ने मना कर दिया। इससे परेशान होकर आरोपी ने युवती और उसकी मां पर चाकू से हमला कर दिया। यह एक तरफा प्यार बताया जा रहा है।