हरदोई। रविवार को पाली नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भारतीय जनता पार्टी भरखनी मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रामू अग्निहोत्री ने की। बैठक को सम्बोधित करते हुए रामू अग्निहोत्री ने कहा कि कार्यकर्ता थाने के चक्कर लगाना बन्द करे और अपनी समस्या को संबंधित अधिकारी को बताए अधिकारी द्वारा कार्य ना करने, गलत व्यवहार करने की लिखित शिकायत मंडल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष को करे उस अधिकारी पर कार्यवाही की संस्तुति की जाएगी।
नगर में चल रहे समस्त अवैध कार्य जो पुलिस की देख रेख में चल रहे है तत्काल बन्द करे अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।एक कार्यकर्ता ने शिकायत की की वह दुकान चलाता है उसके जिओ फोन का कोड सेंटर इंचार्ज द्वारा अबैध तरीके से बदल दिया गया जिसकी शिकायत 6 अगस्त को की गई परन्तु अब तक कोई कार्यवाही नही की गई। जबकि प्रकरण साइबर क्राइम का है।
जिसका जबाब देते हुए तत्काल कार्यवाही हेतु थानाध्यक्ष से कहा जायेगा और अब कार्यवाही ना करने का कारण भी पूछा जाएगा और तत्काल कार्यवाही की जाएगी। वर्तमान में बड़ी मात्रा में लोग अपनी गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगाकर घूम रहे है और दलाली कर रहे हैं उन्हें पहचाने उनकी सूची बनाये उनकी जानकारी शीर्ष नेतृत्व को भी दी जाएगी। आगामी स्वतन्त्रा दिवस पर सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर 11-11 वृक्ष लगाए जाएं। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवम तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मान सर्वोपरि है कार्यकर्ता सम्मान के लिए पार्टी सदैव कटिबद्ध है। हम सभी नयी ऊर्जा के साथ 2019 चुनाव की तैयारी में लगे और पार्टी को 2014 की अपेक्षा दोगुने मतों से विजयी बनाये। इस अवसर पर मुख्य रूप से अमित अग्निहोत्री, शिवम तिवारी, अंकित अग्निहोत्री, अजीत बाजपेई, गजेंद्र सिंह, राजरूप राजपूत, आत्माराम राजपूत, कन्हैया शर्मा, रामू कुशवाहा, मनोज सिंह, जैनेन्द्र सिंह, अनुज मिश्र, मुकेश कुशवाहा, लखपति सिंह, जयकरन सिंह, महेशपाल , अनूप त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।