न्यूज़ वाणी इटावा- कालीवाहन मन्दिर के बाहर परिसर में परशुराम सेवा समितिकेपदाधिकारियों ने पौधारोपण किया । इस अवसर पर परशुराम सेवा समिति उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील सम्राट ने कहा कि हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिये । उन्होंने कहा कि पौधा लगाने के बाद उनकी देखभाल भी करें क्यों कि पौधा लगाने से ही कर्तव्य की पूर्ति नही होती है बल्कि उसकी सुरक्षा बहुत आवश्यक है । पर्यावरण बचाने के लिये खुद भी पौधे लगाएं और लोगों को भी प्रेरित करें । समिति के जिलाध्यक्ष शिवाकान्त दुबे ने कहा कि जीवन में वृक्षों का बहुत महत्व है इसलिये पौधा रोपण अवश्य करें । नगर अध्यक्ष आकाश दीक्षित ने कहा कि लोगों को जागरूककरनेकीआवश्यकता है । हम सभी को कम से कम पांच-पांच पौधे अवश्य लगाने चाहिये । इस मौके पर पौधारोपण कार्यक्रम में राधेश्याम चौधरी, प्रबल पाण्डेय, मंजीत कुमार, शिवा तिवारी आदि ने सहयोग किया ।