मिस इंडिया ताज प्रिंसेस रिया का भाई जौनपुर से बरामद_मुन्ना बक्श
अपहरण की शिकायत करने गई मां ने कर लिया था सुसाइड,
बाँदा । मिस इंडिया ताज प्रिंसेस की मां के सुसाइड किए जाने की वजह से ये मामला काफी चर्चा में आया था। सुसाइड करते हुए वीडियो भी सामने आया था।बांदा में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज न करने पर थाने से लौटकर सुसाइड करने वाली महिला का बेटा जौनपुर से बरामद कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि पैसे के लेनदेन के चक्कर में जौनपुर चला गया था। यहां अपने तीन दोस्तों के साथ था। अपहरण जैसी बात गलत निकली है। मिस इंडिया ताज प्रिंसेस की मां के सुसाइड किए जाने की वजह से ये मामला काफी चर्चा में आया था। सुसाइड करते हुए वीडियो भी सामने आया था।पैसे न देने पड़ें इसलिए गायब हो गयापुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए सुधा के बेटे दीपक रैकवार को जौनपुर से उसके तीन दोस्तों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है दीपक रैकवार का कोई अपहरण नहीं हुआ था। दीपक रैकवार फर्जी तरीके से बैंक चलाता था और जब लोग उससे अपना पैसा वापस मांग रहे थे तो गायब हो गया। और जो लोग पैसा मांग रहे थे। उनके ऊपर साजिश के तहत मुकदमा लिखने का दबाव बनाया जाने लगा। यह पूरा मामला रुपयों की जालसाजी से जुड़ा हुआ है।परिवार ने दीपक के लापता होने कही थी बातमिस इंडिया ताज प्रिंसेस का खिताब जीतने वाली बांदा की रिया रैकवार की मां ने 11 जुलाई को घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। रिया का आरोप था कि उसका भाई लापता है। मां उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने गई थी। इस दौरान पुलिस ने उन्हें पूरे दिन कोतवाली में ही बैठाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इसके कारण मां ने घर आकर ऐसा कदम उठाया। जबकि रिया की मां सुधा के सुसाइड पर पुलिस का कहना था कि रिया के पिता श्रीप्रसाद रैकवार पर घपले का आरोप है इस लिए उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था उनके साथ ही सुधा भी कोतवाली पहुँची थी 30 लाख रूपये के गबन की जताई थी आशंका C.O आर के सिंह ने कहा था कि ये मामला 30 लाख से जुडा हुआ है रिया के पिता व्यापारी है मार्केट का करीब 30 लाख रूपये उन पर बकाया है जिसकी शिकायत पुलिस तक पहुँच रही थी पुलिस ने पूछताछ के लिए ही उन्हें बुलाया था इसी बातचीत मे काफी समय लग गया इसके बाद घर जाकर रिया की माॅ ने सुसाइड कर लिया था पुलिस का कहना था कि वह एक तरह से फाइनेंस का काम कर रहे थे जिसमें बहुत सारे लोगों का पैसा फसल गया था ।