जन धन खाताधारकों के लिए 15 अगस्त को बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं पीएम मोदी

नई दिल्ली
वित्तीय समावेषण को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को लाल किले से अपने भाषण में 32 करोड़ जन धन खाताधारकों के लिए तोहफे की घोषणा कर सकते हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि ओवर ड्राफ्ट सुविधा को दोगुना कर 10,000 रुपये किया जा सकता है। अभी खाते के छह महीने के ठीक से चलने के बाद 5,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है। सरकार आकर्षक माइक्रो इंश्योरेंस स्कीम की भी घोषणा कर सकती है।
रुपे कार्ड होल्डर्स को मिलने वाले मुफ्त दुर्घटना बीमा की राशि को 1 लाख रुपये से बढ़ाया जा सकता है। प्रधानमंत्री जन धन योजना का दूसरा चरण 15 अगस्त को पूरा होने जा रहा है। योजना के लिए अब नए लक्ष्य तय किए जाने हैं और इसकी घोषणा के लिए स्वतंत्रता दिवस समारोह सबसे अच्छा अवसर होगा। वित्तयी समावेषण मुहिम के तहत प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत अगस्त 2014 में हुई थी। इसका पहला चरण 14 अगस्त 2015 को पूरा हुआ था। पिछले चार साल में इस योजना के तहत 32.25 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं और इनमें 80,674.82 करोड़ रुपये जमा किए गए। इसके अलावा, सरकार अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन लिमिट की सीमा 5,000 प्रति माह से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.