फोटो परिचय- (5) पत्रकारों से बातचीत करते एसपी एवं पीछे खड़े बाइक चोर।
फतेहपुर। गाजीपुर पुलिस ने बुधवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चुराने वाले दो युवकों को चोरी की बाइक समेत दबोच लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस ने अन्य तेरह चोरी की बाइक भी बरामद की हैं। पकड़े गए चोरों ने बताया कि वह जिले समेत अन्य प्रान्तों में भी बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गाजीपुर पुलिस इंद्रो पुल पर वाहन चेकिंग कर रही थी तभी गाजीपुर थानेदार नीरज यादव ने तेज रफ्तार बाइक देखी। पास आने पर रुकने को हाथ दिया तो बाइक सवारों ने भागने का प्रयास किया। जिन्हें पुलिस ने कुछ ही दूर पकड़ लिया। युवक बाइक के कागजात नहीं दिखा पाए तो पुलिस का माथा ठनका। तलाशी ली तो एक युवक के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ। पकड़े गए युवक सुमेर निषाद और नीरज कुमार निवासी लोहारन गढ़वा की निशानदेही पर पुलिस ने 13 अन्य बाइक बरामद की। इनमें से आठ बाइक पर चेचिस नंबर नहीं मिला। बरामद बाइकों में छह बाइक महाराष्ट्र से चुराई गई। चार बाइक बांदा जिले से चुराई गई थीं जबकि शेष बाइक जिले से चोरी की गई थीं। पुलिस कप्तान ने बताया कि बाइक चोरी करने वाले युवक शातिर हैं। यह गाड़ियां तीन महीने के अंदर चुराई गई हैं।