नवनिर्वाचित बीडीसी व प्रधानों को राज्यमंत्री ने किया सम्मानित – केंद्र व प्रदेश सरकार ने पंचायतों के अधिकारों में की बढ़ोत्तरी- राणवेंद्र प्रताप
गांवों के चहुमुखी विकास के लिये ब्लाक के सभी सदस्य एकमत-अमित तिवारी
फ़तेहपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों का भिटौरा ब्लाक स्थित प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री राणवेंद्र प्रताप प्रताप धुन्नी सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी ने सभी नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्यों व ग्राम प्रधानों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हुसैनगंज विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार द्विवेदी ने की। नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों के सम्मान समारोह में एक सैकड़ा बीडीसी सदस्यों व लगभग आधा सैकड़ा ग्राम प्रधानों को माल्यापर्ण कर सम्मानित किया गया और जीत की बधाई देने के साथ ही गांवों के विकास कार्याें में उनकी भूमिका अदा करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्यमंत्री राणवेंद्र प्रताप उर्फ धुन्नी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पंचायतों को अधिक सशक्तिकरण बनाया जा रहा है। गांवो के विकास के लिये ग्राम प्रधान निधि में बढ़ोत्तरी करने के साथ ही ग्राम प्रधानों के अधिकारों में लगातार वृद्धि की जा रही है। उन्होंने नवनिर्वाचित सदस्यों से विकास कार्याें को तरजीह देने का आह्वान किया। ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी, जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह रिंकू लोहरी, श्रीकांत अवस्थी के नेतृत्व में मुख्य अतिथि राणवेंद्र प्रताप उर्फ धुन्नी सिंह का माला भेेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी ने कहा कि गांव का समग्र विकास कराने के लिये बोर्ड एकमत है। उन्होंने सभी सदस्यों के साथ विकास के मुद्दों पर कार्य किये जाने का आह्वान किया। इस मौके पर हुसैनगंज विधानसभा प्रभारी डॉ देवाशीष पटेल, प्रभारी ब्लाक अध्यक्ष भिटौरा धनंजय द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य हुसैनगंज राम किशोर, राजेश द्विवेदी, ओम प्रकाश, कैप्टन सोमनाथ निषाद, प्रधान संघ जिलाध्यक्ष नदीम उद्दीन पप्पू, स्वामी शरण पाल, सोनू परिहार, मनोज द्विवेदी, विकास मिश्रा भी मौजूद रहे।