बता दे कि केरल में दूसरे दिन देश भर के मुकाबले अधिक कोरोना केस पाए जाने पर विवाद पैदा हो गया है। राज्य की विपक्षी पार्टी भाजपा ने इसके लिए सीपीएम सरकार की ओर से बकरीद के मौके पर कोरोना प्रोटोकॉल में ढील दिए जाने को वजह बताया है। इस बीच केंद्र सरकार ने 6 सदस्यों की एक एक्सपर्ट टीम राज्य में भेजने का फैसला लिया है। हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मांडविया ने गुरुवार सुबह ट्वीट किया कि केंद्र सरकार की ओर से 6 सदस्यों की टीम केरल भेजी जा रही है। यह टीम एनसीडीसी के डायरेक्टर की लीडरशिप में केरल जाएगी। हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि केरल में बड़ी संख्या में कोरोना केस मिल रहे हैं। ऐसे में यह टीम राज्य सरकार को कोरोना से लड़ने के प्रयासों में मदद करेगी।
साथ ही केरल में कोरोना केसों में तेजी से इजाफा होने के साथ ही पाबंदियों का दौर भी लौट आया है। राज्य सरकार ने इस सप्ताह शनिवार और रविवार यानी 31 जुलाई और 1 अगस्त को कंप्लीट लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया है। वहीं बीजेपी ने राज्य में बिगड़े हालातों के लिए सरकार की ओर से बकरीद के मौके पर ढील को वजह बताया है। बीजेपी का कहना है कि सीपीएम सरकार ने तुष्टीकरण की राजनीति के चक्कर मे बिना कुछ सोचे-समझे ईद पर ढील दी थी। यह उसी का नतीजा है। वहीं राज्य सरकार का कहना है कि केंद्र की वैक्सीन के वितरण की गलत नीति के चलते ऐसा हुआ है।