न्यूज़ वाणी इटावा जन समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी से भगवा सेवक प्रदीप शर्मा ने भेंट की उन्हें शहर की समस्याओं के बारे में अवगत कराया उन्होंने शीघ्र ही समस्याओं का निस्तारण करने के लिए संबद्ध अधिकारियों को निर्देश दिए प्रथम समस्या में नौरंगाबाद स्थित वार्ड साबित गंज मोहल्ले की गली में दबंग व्यक्तियों द्वारा गली के नुक्कड़ पर जबरन सब्जी की दुकान लगा ली है जिससे आवागमन में परेशानी होती है लड़कियों व महिलाओं से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं झुंड लगाकर आवागमन को प्रभावित करते हैं विरोध करने पर झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं मोहल्ले के सभी लोगों ने कई बार नौरंगाबाद चौकी पर कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया परंतु कोई भी कार्रवाई नहीं की गई सभी लोग अपनी समस्याओं को लेकर युवा संघ प्रदेश कार्य कारिनी सदस्य नीलेश जी के नेत्रतव् में हिंदू सेवा समिति कार्यालय पर आए भगवा सेवक प्रदीप शर्मा एवं जिला अध्यक्ष अमित शर्मा से मुलाकात करके अपनी समस्या रखी शिकायतकर्ता में मयंक जैन,विषय बाथम, आशीष छाबड़ा, आशीष पोरवाल, बबलू छाबड़ा, अवनीश शर्मा भगवा सेवक व अमित शर्मा द्वारा तुरंत ही उक्त् समस्या के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी महोदय से मिलकर उनका कब्जा हटवाने के संबंध में व लक्ष्मी गैस गोदाम के सामने स्थित कृष्णा कॉलोनी पक्का बाग इटावा में अत्यधिक जलभराव की समस्या को लेकर प्रार्थना पत्र दिया उक्त मामले में 6 से 7 फुट पानी भरा हुआ है जिसके कारण जनमानस पूरी तरीके से प्रभावित है लोग खाने-पीने एवं आवश्यक वस्तुओं को लेने के लिए भी बाहर नहीं जा पा रहे हैं शिकायतकर्ता में रविंद्र तिवारी, राम लखन, ममता पाल ,अमन पाल, शशीकांत, गुड्डन ,आदित्य जी आदि रहे उप जिलाधिकारी ने प्रदीप शर्मा (भगवा सेवक) को शीघ्र ही सम्बंधित समस्याओ का निस्तारण करने का आश्वासन दिया