महिला पुलिसकर्मी ने पेश की इंसानियत की मिसाल_एहतिशाम बेग

 

लहरपुर सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र लहरपुर की भदफ़र चौकी के अंतर्गत ग्राम बहिया बहरामपुर पोस्ट शाहपुर निवासी स्व0 भगौती प्रसाद व रामकांती की पुत्री विन्टू पुष्कर ने गैर जनपद शाहजहांपुर में अपनी पुलिस ड्यूटी के साथ प्रसव पीड़ित महिला का सड़क पर प्रसव करा कर इंसानियत की एक बेहतरीन मिसाल पेश की है। बताते चलें वर्ष 2017 से जनपद शाहजहांपुर में पुलिस विभाग के थाना सदर बाजार में यूपी 112 पीआरवी – 1344 में महिला कांस्टेबल पद पर तैनात सीतापुर जनपद की लहरपुर तहसील के ग्राम बहिया बहरामपुर निवासिनी विन्टू पुष्कर ने विगत 26 जुलाई को दोपहर 12:26 बजे पुलिस ड्यूटी के दौरान अजय नाम के व्यक्ति की सूचना पर शाहजहांपुर रोडवेज बस स्टैंड रेलवे क्रॉसिंग पर प्रसव पीड़ा से तड़प रही गर्भवती महिला का प्रसव एंबुलेंस का इंतजार ना करते हुए सड़क किनारे आड़ कराकर उसकी माता के संग कुशलतापूर्वक प्रसव करा कर एक बच्ची का जन्म कराया तथा एक इंसानियत की बेहतरीन मिसाल पेश की है। जिसके उपरांत महिला को जिला अस्पताल शाहजहांपुर में भर्ती कराया जहां जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। एक तरफ जहां उनके इस सराहनीय कार्य से जनपद शाहजहांपुर की पुलिस गौरवान्वित है वही सीतापुर जनपद के लिए यह गौरव की बात है जोकि सोशल मीडिया के माध्यम से आसपास के कई जिलों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.