शहर की गलियों को साफ सुथरा करेगें बैटरी चलित वाहन

फतेहपुर। न्यूज वाणी शहर को साफ सुथरा और सुंदर बनाए जाने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा प्रयास किये जा रहे है जिसके तहत सोमवार को नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष नजाकत खातून के प्रतिनिधि हाजी रजा ने शहर की संकरी गलियों से भी कूड़ा करकट उठाये जाने के लिये बैटरी चलित 3 हाइड्रोलिक टीयर गाडी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिंनिधि हाजी रजा ने बताया कि  शहर को साफ सुथरा बनाये जाने के लिये नगर पालिका निरन्तर कार्य कर रही है शहर की गालियां संकरी होने के कारण पालिका के बड़े वाहन कूड़ा करकट एकत्र में असमर्थ थे। बैटरी चलित 3 हाइड्रोलिक टीयर वाहन शहर की गलियों के भीतर आसानी से जाकर वहां से कूड़ा करकट एकत्र कर सकेंगे। साथ की कहाकि वाहनों के हल्के व बैटरी चलित होने के कारण प्रदूषण से पूरी तरह मुक्त है वहीं नगर पालिका परिषद के ईंधन की बचत भी हो सकेगी। उन्होंने शहर वासियों से नगर पालिका के स्वच्छता अभियान में शामिल होने व कूड़ा करकट गलियों की जगह सीधे इन वाहनों में फेंकने की अपील किया। इस मौके पर सभासद मो आरिफ गुड्डा, विनय तिवारी, दीपक कुमार डब्लू, दिवाकर अवस्थी, नेहा विमल गुप्ता, शमा परवीन, शाजिया तबस्सुम, शादाब अहमद, अरुण यादव, भोले नवाब, वकील राइन, मोहसिन खान आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.