भाजपा ने नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानों का किया स्वागत एवं सम्मान !-संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा भाजपा उत्तर प्रदेश कार्यसमिति बैठक में प्रदेश भर में नवनिर्वाचित प्रधानों, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्यों के स्वागत सम्मान का कार्यक्रम प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक पर करना तय किया गया था ।इसी क्रम में आज जसवंतनगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले जसवंतनगर ब्लॉक पर भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अजय यादव ‘बिंदू ‘ के संयोजन में श्री सुंदर राज पैलेस मैरिज होम में नवनिर्वाचित प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों का स्वागत सम्मान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । स्वागत सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ रमाकांत शर्मा जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ !
कार्यक्रम में बारी बारी से बुलाकर मुख्य अतिथि डॉ रमाकांत शर्मा, डॉ राजबहादुर यादव,जिला मंत्री राजकमल यादव, मुकेश यादव,ओबीसी जिलाध्यक्ष विरला शाक्य, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, मण्डल अध्यक्ष सुग्रीव धाकरे एवं कार्यक्रम संयोजक अजय यादव बिंदू द्वारा माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र भेंट कर निर्वाचित प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों का स्वागत एवं सम्मान किया गया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि ग्राम प्रधान गांव के विकास की महत्वपूर्ण कड़ी है। प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा गांवों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गांव में सरकारी योजनाओं को सही ढंग से क्रियान्वयन करने में ग्राम प्रधान की अहम भूमिका है। ग्राम प्रधान सेवाभाव से कार्य करें। भाजपा नेता डॉ राजबहादुर यादव जी ने कहा कि भाजपा की मंशा बिना किसी भेदभाव के देश, प्रदेश, गांव व शहर का विकास करना है। प्रदेश के हर गांव में हर सुविधा हो, इस पर सरकार काम कर रही है।
विधानसभा प्रभारी मुकेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में जन कल्याणकारी योजनाओं का तीव्र गति से क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने नवनिर्वाचित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्र में सरकार द्वारा संचालित तमाम योजनाओं का निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों को लाभ दिलाए जाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री अनिल राजपूत ने किया ।
स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेन्द्र चौहान, लज्जाराम प्रजापति, रविन्द्र गुप्ता, गुड्डू यादव ,बबलू यादव, अनुज शाक्य, उमेश शाक्य, सौरभ शाक्य, सुरेश गुप्ता, सुरेंद्र शंखवार, अजित दिवाकर, अजय टी डब्ल्यू, लख्मी यादव, भगवान सिंह जाटव, भीष्म पाल, आनंद राठौर, जितेंद्र राजा सहित नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.