बैकर्स सचेतना कार्यशाला में डीएम ने समूह की महिलाओ को ऋण देने पर दिया जोर

फतेहपुर। न्यूज वाणी दीन दयाल उपाध्याय योजना के तहत उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्राम्य विकास विभाग द्वारा महिला सशक्तीकरण से गरीबी उन्मूलन की ओर बढ़ते कदम ‘‘बैंकर्स संचेतना कार्यशाला’’ विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बैंक आर्थिक व्यवस्था इकोनाॅमी प्रोजेक्ट है किन्तु ज्यादातर अमीर लोगो को ऋणे देने में काफी रूचि रखते है कुछ बैक इस दिशा में लगातार कार्य कर रहे है । परन्तु आप स्वंय सहायता समूह एक गरीब तपका है इसके लिये आप ईश्वर है आप इस समूह की जो भी पत्रावलियां ऋण आवेदन हेतु जाये इसके रूचि लेकर ऋण दिया जायें। प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, जन धन बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के तहत पात्र लाभार्थियों की पात्रावलियो को मंजूरी दे ताकि ये योजना का लाभ लेकर अपने परिवार का जीवनयापन कर सकें। उन्होने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हर गरीब के लिये काम करें । यह गरीब आपको आर्शिवाद देंगे। जो कार्य मिला है उसे पूरी ईमानादरी के साथ करें। गांव कें लोग अनपढ़ होते है । उन्होने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिये कि फर्जी आंकड़े न भेजे जाये सही आंकडे भेजे । इस अवसर पर डीसीएनआरएलएम सुखराज बन्धु, एलडीएम एस0एस0 तोमर, पीडी, डीडीओ, बैंक अधिकारी सहित स्वंय सहायता समूह की महिलाये उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.