संगठन मजबूती की खातिर शहर को चार जोन में बांटेगा व्यापार मण्डल – पुलिस की निष्क्रियता पर जताई नाराजगी

फतेहपुर। आदर्श व्यापार मण्डल की मासिक बैठक में संगठन मजबूती के साथ-साथ व्यापारिक प्रतिष्ठानों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। निर्णय लिया गया कि शहर को चार जोन में बांटा जाएगा जिससे संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण कराने में आसानी हो सके। बैठक में पुलिस की निष्क्रियता पर नाराजगी का इजहार भी किया गया।
शनिवार को आदर्श व्यापार मण्डल की बैठक प्रान्तीय महामंत्री कालीशंकर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मुख्य अतिथि के रूप में संस्थापक/प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने हिस्सा लिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदीप गर्ग ने कहा कि नगर को चार जोन में बांटा जाएगा। जिसमें पूर्वी, उत्तरी, पश्चिमी व दक्षिणी जोन बनाकर प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। ताकि संगठन की मजबूती एवं व्यापारियों के कार्य आसानी से हो सकें। उन्होने कहा कि जिले में व्यापारियों का उत्पीड़न व चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। पुलिस द्वारा अब तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं किया गया। पुलिस की निष्क्रियता पर व्यापारियों ने नाराजगी जताई। प्रान्तीय महामंत्री ने कहा कि संगठन को और मजबूत करने की जरूरत है। जिलाध्यक्ष को निर्देशित किया कि जिला कमेटी में तत्काल सुधार किया जाए। निष्क्रिय लोगों को संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया जाए। बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि सभी पदाधिकारी शहर में भ्रमण करके व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारित कराने का प्रयास करें। कहा कि वितरकों के हित के लिए कदम उठाए जाएंगे। कोई भी वितरक का उत्पीड़न कम्पनी द्वारा नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर जीतू, महेन्द्र गुप्ता, कमल साहू, अनिल अग्निहोत्री, विवेक श्रीवास्तव, रवि तिवारी, अश्विनी पुरवार, निरमला देवी, सुजीत पुरवार, पुष्पा देवी, नीरज आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.