बाँदा : बबेरू थाना में प्रथम बाल मित्र कक्ष का अपर एसपी महेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने फीता काटकर किया उदघाटन_मुन्ना बक्श
बाँदा पुलिस की अनोखी पहल : नावालिग बच्चों के हित मे
बाँदा । पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र बाँदा के सत्यनारायण महोदय व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अभिनन्दन जी के कुशल निर्देशन में बुंदेलखंड क्षेत्र के अंतर्गत जनपद बांदा के थाना बबेरू में प्रथम बाल मित्र कक्ष का उद्घाटन किया गया श्री महेंद्र प्रताप सिंह चौहान अपर पुलिस अधीक्षक जनपद बांदा द्वारा श्री परीक्षित साहनी मंडलीय सलाहकार यूनिसेफ व श्री सियाराम क्षेत्राधिकारी बबेरू श्री विनोद कुमार प्रभारी निरीक्षक बबेरू व वरिष्ठ उप निरीक्षक श्रीराम दिनेश तिवारी व बाल कल्याण अधिकारी श्री राजेशचन्द्र प्रेमी थाना बबेरू व समस्त थाना स्टाफ व क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों महिलाओं व बच्चों की उपस्थिति में किया गया जिसमें शासन की मंशा के अनुरूप अपराध की दुनिया में आए नाबालिगों के बहके बचपन को इस बाल मित्र कक्ष में संवारने व उनके भविष्य के सुंदर निर्माण हेतु अपराधी ना बनने की दिशा में शादा वस्त्रों में रहकर काउंसलिंग करने की व्यवस्था की गई है
इस कक्ष का निर्माण व दृष्टतव्यता एक स्कूल के कमरे जैसा बनाया गया है जिसमें नाबालिक बच्चों के पढ़ने योग किताबें तथा खेलने हेतु खिलौने आदि को रखा गया है इस नवनिर्मित बाल मित्र कक्षा का प्रमुख उद्देश्य लैंगिक हिंसा छेड़छाड़ अपहरण आदि जैसी घटनाओं में पीड़ित नाबालिक की काउंसलिंग बाल कल्याण पुलिस अधिकारी द्वारा करने हेतु किया गया जिसके उद्देश्य के संबंध में उपरोक्त अधिकारियों द्वारा विस्तृत रूप से क्रमशः व कतव्य दिए गए उपस्थित जनसमूह को क्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिए अधिकारियों द्वारा अनुरोध किया गया उपस्थित जनमानस द्वारा इस पहल की भूरी भूरी प्रशंसा व धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।