पुलिस मुठभेड़ में लूट की घटना में वाछिंत 01 अभियुक्त को तथा  01 सर्राफ को किया गया गिरफ्तार ।*_संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा में आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने एवं अपराध एवं आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामींण इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना भरथना पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस मुठभेड़ में लूट की घटना में वाछिंत 01 अभियुक्त को लूटे हुए सामान व अवैध असलहा सहित एव लूट/चोरी का सामान खरीदने वाले 01 सर्राफ को किया गया गिरफ्तार ।आगामी त्य़ौहारो को सकुशल संपन्न कराने एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम  हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार जनपद में विशेष संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था । जिसमें समस्त क्षेत्राधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिग कर रहे थे । इसी क्रम आज दिनांक 31.07/01.08.2021 की रात्रि को थाना भरथना पुलिस द्वारा ग्राम भोली के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि अपाचे मोटरसाइकिल सवार 03 व्यक्ति उसराहार की  तरफ से भरथना की तरफ आ रहे हैं जिनके पास अवैध असलाह भी है। मुखबिर द्वारा यह भी बताया गया कि इनके द्वारा कुछ दिन पहले इटावा शहर में घर में घुस लूट की घटना को अंजाम दिया गया था । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा ऊमरसेडा नहर पुल पर  बैरियर लगाकर चैकिंग की जाने लगी तभी कुछ देर बाद ऊसराहार की  तरफ से एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इसारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा मोटरसाइकिल को सडक किनारे छोड कर भागने लगे । अभियुक्तों द्वारा पीछा कर रही पुलिस  टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया इसी दौरान  पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए घेरबंदी कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया ,इस दौरान दो अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी लेने पर उनके पास से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस 315 बोर, एक हार पीली धातू  बरामद किया गया । पुलिस पूछताछ मेंपुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद हार के संबध में पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं एवं मेरे दो अन्य साथी डेविड व रिजवान (फरार) द्वारा दिनांक 27.07.2021 को थाना फ्रेण्ड्स कालोनी क्षेत्र मे मंडी रोड पर एक मकान में महिला से 20,000 रुपए , एक हार,दो चूडी,एक अंगूठी की लूट की गयी थी एवं हम लोगो द्वारा लूटे हुए सामान में से एक अंगूठी सस्ते दामों पर कस्बा भरथना निवासी सर्राफ शैलेन्द्र कुमार पुत्र किशनबाबू को 10,000 रुपए में बेच दी थी । लूट की अंगूठी खरीदने वाले सर्राफ शैलेन्द्र कुमार  को भी लूट की अंगूठी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस टीम  बचन सिंह सिरोही प्रभारी निरीक्षक थाना भरथना, उ0नि0 दीपक कुमार, उ0नि0  नागेन्द्र सिंह, उ0नि 0 मुनीश्वर सिहं  मय टीम ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.