पुलिस के साथ अभद्रता कर ओवरलोड ट्रक को छीन कर ले जाने वाले 03 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।*_संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा अवैध खनन /ओवरलोडिंग परिवहन के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डा0 श्री बृजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में थाना बढपुरा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 27.07.2021 को थाना बढपुरा क्षेत्रान्तर्गत पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार कर कार्यसरकार में बाधाडालकर ओवरलोड ट्रक को छीन कर ले जाने वाले 03 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । दिनांक 27.07.2021 को थाना बढपुरा की उदी चैकी पर अवैध खनन/ परिवहन की रोकथाम हेतु पुलिस एवं खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग की जा रही थी चैकिंग के दौरान म.प्र. की ओर से एक ट्रक संख्या UP 75 AT 3168 आया जिसे खनन अधिकारी द्वारा ओवरलोड प्रतीत होने पर भौतिक सत्यापन हेतु ट्रक का वजन कराने हेतु पुलिस कर्मियों की निगरानी मे बरही टोल प्लाजा फूप जनपद भिण्ड भेजा गया। वजन कराने के उपरान्त वापस आते समय चम्बल नदी पुल के पास 20-25 व्यक्तियों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए ट्रक में बैठे पुलिस कर्मियों के साथ जान से मारने की नीयत से लाठी, डण्डों व सरिया से मारपीट एवं पथराव किया गया। मारपीट की सूचना पाकर थाना बढपुरा से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुचा तब तक पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले लोग ट्रक को छुड़ाकर भिण्ड की तरफ लेकर भाग चुके थे। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना वढपुरा पुलिस द्वारा अभियुक्तों की पहचान कर 05 नामजद एवं 01 अज्ञात अभियुक्त के विरूध्द सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण
प्रकरण के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में थाना बढपुरा से पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तार हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम में दिनांक 31.07/ 01.08.2021 की रात्रि को पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले तीन अभियुक्तों को एक स्कार्पियों गाडी बिना नम्बर सहित गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त1. मंडोली उर्फ शिव अवतार यादव पुत्र सहदेव सिंह निवासी रामपुर थाना फूफ भिंड (म0प्र0) । 2. रामकेश पुत्र अहिबरण सिंह निवासी रामपुर थाना फूफ भिंड (म0प्र0) ।3. बृजेश कुमार पुत्र अटल बिहारी निवासी ग्राम जाइमी थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद । बरामदगी 1. 01 स्कार्पियों गाडी बिना नम्बर पुलिस टीम जितेन्द्र कुमार शर्मा थाना प्रभारी बढपुरा, व0उ0नि0 राजेश यादव, उ0नि0 श्री संत कुमार, हे0का0 सभाजीत चौहान, हे0का0 बृजेश, का0 महेश, का0 मनमोहन तिवारी, का0 निखिल।