विवेचक के निलंबन न होने पर पत्रकारों ने जताई नाराजगी – समस्याओं का समाधान न हुआ तो होगा आन्दोलन: अजय
फतेहपुर। जिला पत्रकार संघ/एसो0 की बैठक में पत्रकारों के उत्पीड़न व समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। एक हिन्दी दैनिक के जिला संवाददाता के ऊपर हुए प्राण घातक हमले के आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी न किए जाने पर नारजागी का इजहार किया गया। पत्रकारों ने कहा कि मुकदमे के विवेचक एसआई हमलावरों को संरक्षण दे रहे हैं। एसआई के निलंबन न होने पर पत्रकारों से कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि समस्याओं का समाधान न हुआ तो आन्दोलन किया जाएगा।
नवीन मार्केट स्थित जिला पत्रकार संघ/एसो0 के कार्यालय में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने शिरकत की। पत्रकारों ने उत्पीड़न को लेकर चर्चा की। बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री भदौरिया ने कहा कि संगठन लगातार पत्रकार उत्पीड़न को लेकर संघर्ष कर रहा है। उन्होने कहा कि एक हिन्दी दैनिक के जिला संवाददाता रईस उद्दीन के ऊपर हुए प्राण घातक हमले में नामजद चार आरोपियों में सिर्फ एक आरोपी की गिरफ्तारी करके पुलिस ने इतिश्री कर ली है जबकि अन्य आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। मुकदमे के विवेचक एसआई शैलेष सिंह का संरक्षण अभियुक्तों को प्राप्त है। उन्होने कहा कि कई बार उच्चाधिकारियों से हमलावरों की गिरफ्तारी व एसआई के निलंबन की मांग उठाई गई लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे जिले के पत्रकारों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होने कहा कि जिले के अन्य पत्रकारों के ऊपर भी फर्जी मुकदमें दर्ज करके उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसे संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। समस्याओं का समाधान न होने पर जल्द ही जिला पत्रकार संघ/एसो0 के बैनर तले जिले भर के पत्रकार आन्दोलन के लिए विवश हो जाएंगे। अध्यक्ष ने पत्रकारों से संगठन को विस्तार देने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिये। नवागंतुक पत्रकारों को मार्गदर्शन देते हुए अगली कार्रवाई के लिए बैठक स्थगित की। बैठक का संचालन सदर तहसील इकाई के महामंत्री मोहित शर्मा ने किया। इस मौके पर शाहिद अली, अवनीश सिंह चैहान, जितेन्द्र वर्मा, मो0 मोईन, अरमान, जगन्नाथ, अरूण, इरफान काजमी, संजय, मो0 अतीक, आदर्श, विक्टर राबर्ट, प्रिंस यादव, ओम प्रकाश सिंह, सोनू सिंह, आशीष सिंह, मो0 सईद, श्रीराम अग्निहोत्री, विमलेश, दुर्गेश अवस्थी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।