डीएम अपूर्वा दुबे का प्रयास लाया रंग, कोरोना केसों से मुक्त हुआ दोआबा – तीन दिनों से नया केस न मिलने से अफसरो ने ली राहत की सांस
फ़तेहपुर। कोरोना के नये केस न मिलने से जनपद कोरोना से मुक्त हो रहा है। 29 जुलाई के बाद के कोविड 19 के कोई भी नए मरीज़ न मिलने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में सक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे समेत सरकारी मशीनरी के तमाम प्रयासों की बदौलत जनपद में टेस्ट बढ़ाने, ऑक्सीजन की उपलब्धता काराये जाने के साथ दवाइयों की उपलब्धता के लिए बेहतर प्रबंधन व केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा वैक्सीन उपलब्धता होने के बाद वैक्सीनेशन अभियान को बेहतर गति देना भी जनपद को कोरोना मुक्त बनाने में अहम रोल अदा किया है।
मई व जून में कोरोना का पीक होने के दौरान कोरोना को लेकर चारों ओर हाहाकार मचा हुआ था। बेहतर प्रबन्ध की बदौलत जनपद में कोरोना का दौर अब समाप्ति की ओर है। तीन दिनों से कोरोना के नए मरीज़ न मिलने व मात्र दो एक्टिव केस होने से जिला प्रशासन के लिये राहत भरी खबर है। कोरोना महामारी के दौरान जनपद में 273180 लोगों के सैम्पल लिए गए जिसमें 6527 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाये गये थे कोरोना मरीज़ों का इलाज एलवन व एल-2 सेंटरों के अलावा सदर अस्पताल समेत व सभी पीएचसी सीएचसी में किया गया था। इसके अलावा तमाम लोगो ने निजी अस्पतालों में स्वाथ्य लाभ लिया। इन सबके बीच एक बड़ा तबका ऐसा भी रहा जिसने मेडिकल स्टोरों व झोलाछाप डॉक्टरों की बदौलत घरो में ही रहकर दवाइयां ली और कोरोना त्रासदी के दौर को टाल पाए। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये जिला प्रशासन द्वारा कोरोना मरीजों के मिलने वाले मोहल्लों को कन्टेन्टमेंट ज़ोन घोषित करना लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए अनिवार्य रूप से मास्क लगाने हाथों को बार बार धोने, सेनेटाइजर का प्रयोग करने के लिये प्रेरित करना, आवश्यता पड़ने पर ही घरो से बाहर निकलने व सामाजिक दूरी का पालन करने के लिये लगातार जागरूक किया गया था। लोगों की जागरूकता व महामारी के दौरान बेहतर प्रशासनिक प्रबन्ध की बदौलत जनपद अब कोरोना के मरीज़ों से मुक्त होने की कगार पर पहुंच चुका है। तमाम वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञ भले ही कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अपनी चिंताएं व्यक्त कर रहे है केंद्र व प्रदेश सरकार भी तीसरी लहर को लेकर चिंतित है और बचाव के हर सम्भव प्रयासों को समय से पूरा करने में लगी है। इन सब समस्याओं के बीच जनपद के कोरोना के नये केस न मिलने से बेहद उत्साहित एव खुश दिखाई दे रहे है। लोग बहुत जल्दी ही जनपद को पूर्ण रूप से कोरोना मुक्त होने की उम्मीद भी जता रहे हैं।