जलस्तर बढ़ने से उन्नाव में टूटा बांध:तकरीबन 150 गांवों का जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क , जान खतरे में डालकर तेज बहाव के साथ निकल रहे लोग

यूपी के उन्नाव में जलस्तर बढ़ने से  बांध टूट गया। तेज बहाव के कारण अस्थाई मार्ग बह गया। जिससे 150 गांवों का संपर्क ब्लॉक व जिला मुख्यालय से टूट गया है। राहगीरों को निकालने के लिए स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए हैं। वहीं तेज बहाव से गाड़ियां निकालने के चलते हादसे की आशंका बनी हुई है।

भूमेश्वर-सुतिया तारा तक 16 किमी सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है। सथरा गांव के पास बरकोता ड्रेन पर 45 लाख की लागत से 30 मीटर लंबा और आठ मीटर चौड़ा पुल बनाया जा रहा है। सड़क और पुल का निर्माण पीडब्ल्यूडी करवा रहा है। निर्माण कार्य फरवरी में शुरू हुआ था। आवागमन के लिए निर्माणाधीन पुल के एक तरफ सर्विस लेन बनाई गई थी। बारिश में ड्रेन में पानी बढ़ने से गुरुवार रात सर्विस लेन बह गई है। इससे चकलवंशी, फिरोजपुर कला, बंदाखेड़ा, गुलाबखेड़ा, ऐरा भदियार, जंगेनगर, सथरा, पावा, बुलंदपुर बिधनू समेत 150 गांवों-मजरों का संपर्क ब्लॉक और जिला मुख्यालय से टूट गया है। समस्या अभी भी बनी हुई है।

 
अस्थाई मार्ग बहने से ग्रामीणों को बीस किलोमीटर का चक्कर लगा कर दूसरे रास्ते से जाना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आसपास के किसान जो सब्जी बेचने के लिए सरोसी महज कुछ की देर में पहुंच जाते थे। अब उन्हें बीस किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है। साथ ही किसी के बीमार होने पर सरोसी स्वास्थ्य केंद्र समय से पहुंचना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था कराए जाने की गुहार लगायी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.