मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार के अपने डेढ़ माह के कार्यकाल के दौरान जनपद की पुलिस की कार्यवाही की गति काफी तेज हुई हैं। डेढ़ माह के कार्यकाल में फरियादियों ने राहत की सांस ली हैं।फरियादियों को दूर-दराज से आकर अपनी फरियाद लेकर मुख्यालय आना पड़ता था।अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की पहल से फरियादियों की फरियाद थाने स्तर पर डेस्क अधिकारी के माध्यम से शत-प्रतिशत प्रार्थना पत्रों का निराकरण किया जा रहा हैं।जनपद में अब तक थाने स्तर पर लगभग 1100 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनका निराकरण थाने स्तर पर डेस्क अधिकारी के माध्यम से कराया गया। अब इससे फरियादियों को मुख्यालय पर चक्कर नही लगाने पड़ेंगे। थाने स्तर पर फरियादियों की सुनवाई नही करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सम्बंधित थाना प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही करने की भी बात कही।डेढ़ माह के दौरान लगभग 1500 नए अभियोग दर्ज किए गए हैं, जबकि पूर्व के 4500 अभियोग लंबित पड़े हुए थे।जिनमे से शीघ्रता के साथ 3000 अभियोग का निराकरण कर दिया गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही थाने पर तैनात डेस्क अधिकारी को एक लाल कलर का बैग कीट सहित दिया जाएगा जिससे फरियादियों की फरियादों का संचालन किया जायेगा।वर्तमान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त आदेशानुसार जनपद के हर थाने स्तर पर तत्काल छोटी अथवा बड़ी प्रत्येक घटना की प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही भी की जा रही है। जनपद में हुई चोरी, लूट,डकैती,हत्या ,अपहरण जैसी घटनाओं का खुलासा तत्काल किया जा रहा है।