फिर से एमपी में कोरोना के बढ़ते नए मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। पिछले चार दिनों में प्रदेश में कोरोना के नए केस की संख्या लगभग 32 प्रतिशत बढ़ गई है। हालांकि संख्या में यह अभी भी बहुत कम है। प्रदेश में पिछले चार दिन के नए संक्रमितों में 25% से ज्यादा मामले अकेले सागर जिले में मिले हैं। वहीं संक्रमण की जद में आने वाले जिलों की संख्या भी बढ़कर 9 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 31 जुलाई से 3 अगस्त तक चार दिनों में प्रदेश में कुल 74 नए संक्रमित मिले हैं जबकि 27 जुलाई से 30 जुलाई तक प्रदेश में 56 नए मरीज मिले थे।
कुछ जिलों में भी मिल रहे नए संक्रमित
भोपाल, जबलपुर, इंदौर जैसे बड़े शहरों के साथ ही दमोह, बड़वानी, राजगढ़, बैतूल, शिवपुरी, सतना जैसे जिलों में भी संक्रमण के मामले मिल रहे हैं, जबकि 24 जुलाई को प्रदेश में कोरोना संक्रमण सिर्फ चार जिलों तक था और सिर्फ 6 नए संक्रमित मिले थे। अब धीरे-धीरे कोरोना के साथ ही नए पॉजिटिव मिलने वाले जिलों की संख्या बढ़ने से चिंता बढ़ते जा रही है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में प्रदेश में कोरोना के नए मामले 6 से 18 पर पहुंचने पर चिंता जताई थी। मुख्यमंत्री ने लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना भले ही नियंत्रण में हो लेकिन निश्चिंत नहीं हो सकते क्योंकि संक्रमण तेजी से बढ़ता है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए लगातार जागरूकता और टेस्टिंग पर फोकस किया जा रहा है। उनका कहना है कि टेस्टिंग के कारण ही प्रदेश में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं हालांकि अधिकारियों का कहना है कि कई एजेंसियां अगस्त-सितंबर में तीसरी लहर आने की आशंका जता चुकी हैं इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाना चाहिए। साथ ही दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए ताकि कोरोना की तीसरी लहर आती भी है तो उसकी गंभीरता को रोका जा सके।
प्रदेश में पिछले चार दिनों में भोपाल में 10, जबलपुर में 10, इंदौर में 14, ग्वालियर में एक भी केस नहीं मिला जबकि सागर में सबसे ज्यादा 20 कोरोना के नए संक्रमित मिल चुके हैं। इसके अलावा दमोह में 2, राजगढ़ में 3, बड़वानी में 2, टीकमगढ़ में 4 एवं बैतूल, हाेशंगाबाद, शिवपुरी, सतना, छतरपुर, रायसेन, बालाघाट में 1-1 मामले सामने आए हैं।