दुर्गावती प्रखंड में बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड में लहराया परचम।_शोएब खान

 

दुर्गावती (कैमूर) जिला के दुर्गावती क्षेत्र के बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड में लहराया परचम। 2021केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ। होनहार बच्चों ने कड़ी मेहनत कर परीक्षा में अच्छे अंक लाकर परचम लहराया हैं। वही दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के मार्गदर्शन एकेडमी डहला दुर्गावती के कोचिंग सेंटर में पढ़कर तैयारी करने वालों में कई छात्र अच्छे अंक लाकर परीक्षा में उत्तीर्ण हुए । प्रखंड क्षेत्र के मिश्र पुरा गांव निवासी विशाल यादव, पिता त्रिभुवन यादव ने 460 अंक से 92% लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, वही करारी गांव निवासी अब्दुल रहमान खान पिता जियाउद्दीन खान ने 458 अंक से 91.6 प्रतिशत लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । एवं पिपरिया गांव निवासी पलक सिंह पिता अशोक कुमार सिंह ने 427 अंक से 85.4% लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। प्रखंड क्षेत्र के अन्य छात्र में कलौरा गांव निवासी सनी यादव 84%, कल्याणपुर गांव निवासी शिवम पांडे 88.3%, एवं छाता गांव निवासी जीशान खान 81%, पवन जयसवाल 70%, रितिक कश्यप 69.5%,राज आलम, आशुतोष सिंह सहित कई छात्रों ने सीबीएसई की परीक्षा में अच्छे अंक लाकर मार्गदर्शन एकेडमी कोचिंग सेंटर का मान बढ़ाया है। ऐसे होनहार विद्यार्थियों को मार्गदर्शन एकेडमी की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं और ढेर सारा प्यार भगवान करें आगे के भविष्य में इन बच्चों का जीवन इसी तरह उज्जल बना रहे और कड़ी मेहनत और अच्छे अंक लाकर अपने जिले का नाम रोशन करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.