दुर्गावती नदी का जल स्तर बढ़ने से दर्जनों गांव की फसल बाढ़ कि पानी में डूबी किसान चिंतित_शोएब खान

 

दुर्गावती (कैमूर) जिला के दुर्गावती स्थानीय थाना क्षेत्र का जल स्तर बढ़ने से दर्जनों गांव का संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें और रास्ते पूरी तरह से डूब चुके हैं किसानों की लगाई फसल एवं धान की फसल सब्जी का बाढ़ के पानी में कहीं अता-पता नहीं है शुक्रवार से आज मंगलवार तक नदियों का क्रम स उफान तीन से चार फीट बड़ा है जिसके कारण किसानों की कमर पूरी तरह से टूटने की संभावना हो चुकी है आज पांचवे दिन भी फसल नहीं दिखाई दे रही हैबाढ़ में चेहरिया ककरैथ पथ पर रोड डूबा 3से4 फिट पानी बहरहा है दुर्गावती चैनपुर पथ पर चोगड़ा के पास बने कोहिरा पुल् पर 3फिट पानी चढ़ा खमीदौरा के पास पावर ग्रिड इशीपुर पथ पर पानी 4 फिट बहरहा है वही रोहुआ के पास रेलवे लाइन के पास संपर्क रोड करीब 20 फिट चौड़ा टूट गया इस तरह कल से आज मंगलबार तक बाढ़ का पानी करीब 3 फिट के करीब बढ़ चुका है प्रखंड के मसैढा सावठ इशीपुर मच्छनहटा गोसैशी पुर सरियाव गंगापुर जनार्दन पुर चोगड़ा मंनिपुर दहियाव सारंगपुर सहित दर्जनों गाव का मुख्य बाजार से संपर्क टूट चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.