न्यूज़ वाणी इटावा- भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोढ़ी के निकट राम ईंट भट्टा के पीछे बुधवार की सुबह कृषक सुबोध तिवारी के खेत की मेड पर खड़े एक जामुन के पेड़ पर एक अज्ञात युवक का फांसी के फन्दे पर शव झूलता मिलने वाले मृतक युवक की शव पोस्टमार्टम को लेजाते समय उसके परिजनों ने दीपक 22 पुत्र जहान सिंह निबासी ग्राम कुन्दनपुरा खितौरा थाना बकेबर के रूप में करली है। मृतक युवक दीपक के दुखी पिता जहान सिंह ने बताया कि दीपक की मात्र 8 माह पूर्व ही शादी हुई थी। बीते दिन मंगलवार की सुबह दीपक अपने भाई से 500 रुपये लेकर घर से काम करने के लिए निकला था। देर शाम रात को घर नही लौटने पर परिजनों द्वारा सुबह थाना बकेबर में गुमशुदगी दर्ज कराने पहुँचे ही थे कि उन्हें एक अज्ञात शव मिलने की सूचना थाना बकेबर पुलिस ने देकर यहां भेज दिया। जिसपर देखा कि मृतक युवक उनका पुत्र दीपक ही निकला आपको बतादें बुधवार की सुबह उक्त घटना देख शौच को खेतों की ओर पहुँचे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। घटना स्थल के निकट एक साइकिल जिसपर टँगा थैले में जूता चप्पल रिपेरिंग का सामान मिला है मृतक के हाथों पर कुछ नाम गुदा हुआ बताया जा रहा है पेड़ पर युवक दीपक का शव झूलने की सूचना पर भरथना पुलिस ने मौके पर पहुँच घटना की जांच पड़ताल करते हुए मृतक के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया थाम लेकिन पुलिस अपनी सभी कार्यवाही पूर्ण कर पाती इसी बीच परिजनों ने मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त करली है जिसके बाद पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।