गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को 01 अवैध चाकू सहित गिरफ्तार*_संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना फ्रेण्ड्स कालोनी जनपद इटावा से गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को 01 अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 04.08.2021 को थाना फ्रण्ड्स कालोनी पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान के दौरान क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि थाना फ्रेण्ड्स कालोनी से मु0अ0स0 60/21 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट में वाछिंत अभियुक्त कहीं जाने की फिराक में मण्डी वाले ओवर ब्रिज के नीचे खडा है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुंचकर देखा गया तो वहां पर पुलिस टीम को एक युवक खडा दिखाई दिया। पुलिस टीम को अपनी ओर आता हुआ देख कर अभियुक्त द्वारा सर्विस रोड पर पुल से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाली सडक पर भागने का प्रयास किया गया पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए अभियुक्त को घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 अवैध चाकू बरामद हुआ। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से उसका नाम पता पूछने पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपना नाम रिषी यादव पुत्र बृजेश यादव निवासी नगला प्राण थाना इकदिल इटावा बताया। साथ ही उसने बताया कि वह थाना फ्रेण्ड्स कालोनी से मु0अ0स0 60/21 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट में वाछिंत है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बरामद अवैध असलहा के संबंध में थाना इकदिल पर मु0अ0स0 293/21 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम गगन कुमार गौड थानाध्यक्ष फ्रेण्ड्स कालोनी, इटावा मय टीम ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.