अगले शनिवार अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगीःडीएम

हरदोई। सू0वि0, 13 फरवरी 2018ः- विगत शनिवार को जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर समस्त विकास खण्डों एवं सीएचसी/पीएचसी मुख्यालय पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया जिसके नियुक्त पर्यवेक्षण अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया तथा  सीएचसी/पीएसी पर पंचायत विभाग के सफाई कर्मचारी एवं अन्य मिले अनुपस्थित कर्मचारियों की आख्या जिलाधिकारी को प्रस्तुत की। पर्यवेक्षकों के निरीक्षण में सण्डीला सीएचसी में पंचायत विभाग के सफाई कर्मचारी विनोद कुमार व सतगुरू मौर्य, सुरसा में सुरेश चन्द्र व कमलेश कुमार, हरपालपुर में अनिल कुमार व कमलेश, भरखनी में सत्यपाल व वीकेश कुमार, हरियावां में विजय पाल व भूरे लाल सहित कछौना एवं टड़ियावां में भी सफाई कर्मचारी अनुस्थित मिले। कछौना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सफाई कर्मचारियों के अलावा डा0 मीनल गुप्ता, डा0 पूनम गुप्ता, डा0 अनिल श्रीवास्तव, बीपीएम मनीष कुमार, एचइओ अवनीष कुमार, यूडीसी विनोद कुमार, बीसीएमपी संतोष कुमार 07 अगस्त से अनुपस्थित, अर्स काउन्सलर सुनील कुमार वर्मा, एचआईवी काउन्सलर ममता द्विवेदी व एचसीएस आशीष सिह अनुपस्थित मिलें।
जिलाधिकारी ने इन सभी अनुपस्थित चिकित्सकों एवं सफाई को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए निर्देश दिये है कि इसे अन्तिम चेतावनी समझें और अगले शनिवार को जो कर्मचारी अनुपस्थित पाये जायेगें उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.