न्यूज वाणी इटावा जिलाधिकारी जहां केंद्रीय विद्यालय की अध्यक्ष है तब मुख्य सड़क से विद्यालय पहुंचने वाले एक किमी मार्ग पर जहां एक ओर निरंतर बढ़ती बारिश ने आमजन को गर्मी से राहत पहुंचाई तो वही जिसका खामियाजा अब बारिश होने के बाद केंद्रीय विद्यालय जाने वाले छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों को भुगतना पड़ रहा है। मुख्य सड़क से लेकर विद्यालय तक का कुछ ही मिनटों का रास्ता तय करने में लोगों के पसीने छूट रहे हैं कई जगह लोग गड्ढों में फिसल कर गिर रहे हैं तो कई जगह उनके पर्सनल दो पहिया व चार पहिया वाहन विद्यालय तक नहीं पहुंच पा रहे।बारिश के पहले भी जलभराव की समस्या से आम लोगों को निजात देने के दावे प्रशासन कर रहा था लेकिन सारे के सारे दावे एक ही रात में धरे के धरे रह गए। गड्ढों के चलते मार्ग पर चलना खतरे से खाली नहीं है और मार्ग के बीच में कई महीनों नाला पर पुलिया टूटी है जिस पर कई बार दुर्घटना हो चुकी है लगातार हो रही वर्षा से प्रतिदिन बाइकै यहां फिसल रही हैं कई लोगों को तो चोट भी लग जाती है लेकिन क्या कर सकते हैं छात्र परेशान हैं मार्ग पर पानी के साथ कीचड़ भी भरा रहता है कई बार उबड़ खाबड़ होने से बच्चे भी फिसल कर गिर जाते हैं। केंद्रीय विद्यालय जाने वाले मार्ग की समस्या बताते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष उदय भान सिंह यादव ने कहा कि कॉरोना महावारी में राहत के बाद स्वतंत्रता दिवस से सरकार ने विद्यालय खोलने और 16, अगस्त से अध्ययन करने के आदेश दिए हैं लेकिन केंद्रीय विद्यालय जाने वाले जर्जर मार्ग और टूटी पुलिया तत्काल बनबायी जाए जिससे जिससे कोई बड़ी दुर्घटना को टाला जा सके ।