अस्ती की गलियों में गूंजा स्वच्छता का नारा – प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने रैली निकालकर पर्यावरण का दिया संदेश
फतेहपुर। संचारी रोगों से बचाव का संदेश देने शुक्रवार को प्राइमरी स्कूल अस्ती के बच्चों ने रैली निकाली। बच्चों के जागरूकता संदेश से अस्ती की गलियां गूंजती रहीं। रैली के बाद नुक्कड़ नाटक के जरिए भी संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया गया।
प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक आसिया फारूकी के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने रैली में प्रतिभाग किया। बड़े भी जागरूकता की अलख जगाने के लिए रैली का हिस्सा बने। श्लोगन पट्टिका में लिखे जागरूकता संदेश के माध्यम से राह चलते लोगों को स्वच्छता की अलग जगाने की गुजारिश की गई। प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक पेश किया। समझाया कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं। इन्हें अच्छे नागरिक और अच्छा इंसान बनाने का प्रयास करें। गन्दगी को दूर भगाएं, स्वछता अपनाएं। हमारी लापरवाही से हमारा पर्यावरण दिन ब दिन गन्दा होता जा रहा है। ये एक मुद्दा है, जिसके बारे में हर किसी को पता होना जरूरी है।