फतेहपुर। न्यूज वाणी मंगलवार को विजयीपुर विकास खण्ड के गांव की व्यवस्थाओं एवं शैक्षिक गुणवत्तओं को परखने के लिए जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने सांसद आदर्श ग्राम रामपुर व मजरो मद्दअलीपुर, बलीपुर, अति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किशनपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। मद्दअलीपुर में प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक अनुराधा उपाध्याय के लगातार तीन दिन से अनुपस्थित रहने पर निलम्बित करने के निर्देश दिये। ग्राम में सड़क के किनारे गोबर के गडडे एवं सड़क पर पशुओं को बंधे पाये जाने पर ग्राम प्रधान प्रतिभा देवी को निर्देशित किया कि तत्काल हटवाये जाये एवं सड़क एवं नाली की मरम्मत करायी जाये विद्यालय में जलभराव की स्थिति न हों। ग्राम में विकलंाग लेखपाल तैनात है जिसे कार्यालय से सम्बद्व करते हुए ग्राम में दूसरे लेखपाल की तैनाती करने के निर्देश उपजिलाधिकारी खागा को दियें। ग्राम बलीपुर के प्राथमिक विद्यालय में रमसगरा के पास बच्चों के आने जाने की पुलिया खराब पाये जाने पर ग्राम प्रधान से कहा कि पुलिया का तत्काल निर्माण कराया जाये तथा प्रधानाचार्य राधा बल्लभ त्रिपाठी द्वारा हाल ही में उक्त विद्यालय भवन का निर्माण कराया गया है जो कि जर्जर स्थित में है जिसकी जांच कराने के निर्देश दिये। कक्षा में उपस्थित बच्चों से गिनती कराई गयीं। सचिव हीरालाल को निर्देश दिये कि स्कूलों में उपस्थिती बच्चों पर नजर रखी जाये और शत प्रतिशत बच्चों को यूनीफार्म वितरित किया जाये स्कूल प्रागंण में बने शौचालय को तत्काल ठीक कराने के निर्देश ग्राम प्रधान को दिये। ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गयी कि कोटेदार मेवालाल द्वारा राशन नही दिया जाता है कि शिकायत पर एसडीएम को निर्देश दिये कि ग्राम में राशन वितरण समय से कराया जायें। प्राथमिक विद्यालय रामपुर में विद्यालय की साफ सफाई ठीक पायी गयी किन्तु विद्यालय के पास गोबर के गडडों को तत्काल हटवाने के निर्देश ग्राम प्रधान व लेखपाल को दियें। विद्यालय का पठन पाठन अच्छा पाया गया तथा आॅगनबाड़ी केन्द्र को भी निरीक्षण किया छात्रा ललिता देवी का वजन मशीन द्वारा करने पर 9 किलो 500 ग्राम व निकेता 10 किग्रा0 की थी। बच्चो से पठन पाठन के बारे में पूंछा गया। रोड के किनारे शौचालय के गडडे खुदे पाये जाने पर तत्काल पटवाने के निर्देश ग्राम प्रधान को दियें और ग्राम समाज की जमीन को लेखपाल द्वारा पैमाइस कराकर खेल का मैदान बनाया जायें। ग्राम प्रधान से कहा कि इस ग्राम पंचायत में 10 दिन के अन्दर शौचालय का निर्माण शत प्रतिशत कराया जाये और छूटे हुए लाभार्थियों को चिन्हित कर शौचालय बनाया जाये। अति प्राथमिक स्वास्थ्य के केन्द्र को भी देखा जिसमें बाउन्ड्री न होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि पैमाइस कराकर चाहरदीवारी बनायी जाये। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयीपुर के निरीक्षण में मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण कक्ष में पूॅछताक्ष की जिसमें सुशीला पत्नी रामकुमार महौली का डेरा को परिवार नियोजन की सलाह दी। उन्होने उपजिलाधिकारी खागा को निर्देश दिये कि अक्रिमण से निकलने वाले मलबे को ईओ नगर पंचायत खागा को निर्देशित करे कि मलबे को तत्काल हटवाया जाये ताकि जाम एवं आने जाने वालों कोे दिक्कत पैदा न हो। भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी खागा, प्रहलाद, खंड विकास अधिकारी विजयीपुर, डीपीआरओ, स्वच्छता सलाहाकर शरद अवस्थी, लेखपाल, सचिव, ग्राम प्रधान सहित ग्रामवासी उपस्थित रहें।