पुलिस ने दबिश देकर पकड़ी नकली अपमिश्रित देशी शराब – क्यूआर कोड, ढक्कन व खाली बोतले बरामद, एक गिरफ्तार, दो फरार
फतेहपुर। जिले में अपमिश्रित नकली शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को चांदपुर थाना पुलिस ने भगौनापुर गांव में दबिश देकर एक घर से नकली अपमिश्रित शराब पकड़ी। मौके से बड़ी मात्रा में क्यूआर कोड, ढक्कन व खाली बोतलों के साथ जहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया वहीं दो भाग जाने में सफल रहे।
जानकारी के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक जाफरगंज के कुशल नेतृत्व में अवैध शराब की बिक्री व निष्कर्षण की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में चांदपुर पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के भगौनापुर गांव में जय सिंह पुत्र जय बिहारी के घर में दबिश देकर बड़ी मात्रा में अपमिश्रित देशी शराब नकली के साथ क्यूआर कोड, ढक्कन व खाली बोतले बरामद की। पुलिस ने मौके से जय सिंह को हिरासत में ले लिया। जबकि किशोर कुमार उर्फ बब्लू निवासी भगौनापुर व संदीप कुमार निवासी ग्राम बबई थाना चांदपुर मौके से भाग जाने में सफल रहे। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराआंे में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। वहीं फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी, विवेक यादव, हेड कांस्टेबल महेश सिंह, प्रभुनारायण पाण्डेय, पंकज कुमार, अजय चैहान व अनुराग सिंह शामिल रहे।