साइबर सेल ने ठगी के शिकार पीड़ितों के वापस कराए 72468 रूपये – रूपए खाते में आते ही पीड़ितों के चेहरे पर दिखी खुशी-सागर सोनी

फतेहपुर। आनलाइन ठगी के शिकार पीड़ितों द्वारा पुलिस अधीक्षक से रूपए वापस कराए जाने की गुहार लगाए जाने के बाद एसपी के निर्देशन में साइबर सेल की टीम ने अथक प्रयास करके दोनों पीड़ितों के 72468 रूपए उनके खाते में वापस कराए। पैसा खाते में आते ही पीड़ितों केे चेहरे पर खुशी के भाव साफ दिखाई दिए। पीड़ितों ने एसपी समेत साइबर सेल के अधिकारियों व कर्मचारियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
बताते चलें कि 23 जुलाई को खागा कोतवाली क्षेत्र के कैनाल रोड निवासी नरेश कुमार ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि उसकेे साथ आनलाइन ठगी कर खाते से 60 हजार रूपये निकाल लिए गए हैं। 21 जुलाई को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके झांसे में लकर उसके खाते से पैसे निकाले हैं। इसी तरह चार अगस्त को बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खुर्माबाद निवासी रवि कुमार पुत्र जयपाल ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके परिचित होने का हवाला देकर खाते में रूपये भेजने की बात कहकर उसके खाते से आनलाइन ट्रांसफर कर लिए। दोनों प्रकरणों पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने साइबर सेल टीम को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिस पर साइबर सेल ने नरेश कुमार के मामले में कार्रवाई करते हुए फ्लिपकार्ट मोबिक्विक वालेट कम्पनी से पत्राचार कर आनलाइन ठगी के 60 हजार रूपये अथक परिश्रम कर पीड़ित के बैंक खाते में वापस कराए। वहीं रवि कुमार के मामले में भी टीम ने फ्लिपकार्ट कम्पनी से सम्पर्क कर फ्राड के पैसे से खरीदे गए मोबाइल की डिलीवरी को रद्द कराते हुए 12468 रूपये पीड़ित के खाते में वापस कराए। दोनों आवेदकों ने कार्यालय साइबर क्राइम सेल आकर एसपी व सेल के कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर साइबर सेल टीम प्रभारी अतुल्य कुमार पांडेय, उ0नि0 अरविन्द कुमार वर्मा, का0 प्रवीन सिंह, नीरज कुमार मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.