*खखरेरू/ फतेहपुर* खखरेरू थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गये। सुबह कहासुनी हुई तो शाम को लाठी डंडे चल गये। जिससे एक पक्ष के एक ब्यक्ति के सिर में चोट आने से डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है। पुलिस ने एक पक्ष से मुकदमा व दूसरे पक्ष से एनसीआर दर्ज की है। खखरेरू थाना क्षेत्र के जहांगीर नगर गहुरा निवासी मोहम्मद आरिफ पुत्र शफीक अहमद ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि शुक्रवार को मेरे पिता घर के बाहर बैठे थे। उसी समय पड़ोस के ही अकरम पुत्र क्यामुद्दीन ने कहा कि मेरी अपनी जमीन की बाउंड्री उठाने में तुम्हें क्या समस्या है। इस पर बहस शुरू हो गयी। मोहल्ले के लोगों के बीच बचाव पर मामला शांत हो गया। शाम को इसी बात को लेकर अकरम इस्तेखारुल हसन मुखतारुल हसन पुत्र बदल व दो अन्य लोगों के साथ आये तो बहस फिर से शुरू हो गयी। धीरे धीरे बहस मारपीट में बदल गयी। जिससे मेरे पिता के सिर में चोट आयी है। इंस्पेक्टर दीप नारायण सरोज ने बताया कि एक पक्ष की तहरीर पर प्र धारा 147 323 504 506 452 308 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। व दूसरे पक्ष से एनसीआर दर्ज की गयी है|