उत्तर प्रदेश के मऊ में रविवार को रोड एक्सीडेंट में एक परिवार के पांच लोंगो की मौत हो गई। परिवार कार से छत्तीसगढ़ से मधुबन मऊ जा रहा था। इस बीच कार गड्ढे में फंसकर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। कार पलटने से 4 बच्चे सहित एक महिला की मौत हो गई। दो अन्य लोग गंभीर घायल हैं।
जानकारी के मुताबिक परिवार फुलवरिया चौरीचौरा गोरखपुर का रहने वाला है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुशील घुले और दोहरीघाट एसओ मनोज सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को दोहरीघाट सीएचसी पहुंचाया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा रात 2 बजे के करीब दोहरीघाट थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के पास हुआ है।
कार में थे सात लोग
फुलवरिया गांव निवासी महेश कुमार पुत्र पतरु मोदनवाल और उनके छोटे भाई दिनेश का परिवार रिश्तेदार के घर जा रहे थे। कार में सात लोग सवार थे। हादसे में कार में महेश की पत्नी व दो बच्चों सहित परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि, महेश और दिनेश की पत्नी दीपिका बुरी तरह जख्मी हो गए।
एडीएम पहुंचे अस्पताल
मुकेश गोरखपुर के रहने वाले है। यही वजह है कि हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। घटना की सूचना मिलते ही उच्च अधिकारियों ने एडीएम के हरि सिंह की ड्यूटी जिला अस्पताल में लगा दी। एडीएम सुबह 8 बजे ही जिला अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल पहुंचकर उन्होंने घायलों का हाल जाना। थोड़ी देर बाद अस्पताल में ही मृतकों का पोस्टमार्टम होगा।हादसे की सूचना मिलते ही एडीएम के हरि सिंह सहित पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंच गए। डीएम ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। उन्होंने बताया कि परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एंबुलेंस न आने पर एसपी ने गाड़ी से भेजा
हादसे का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में कुछ लोग कार में फंसे लोगों को बाहर निकाल रहे हैं। एंबुलेंस वाले हड़ताल पर हैं की बात करते लोगों को सुना जा सकता है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब एंबुलेंस नहीं आई तो एसपी ने अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया।