फतेहपुर। न्यूज वाणी मंगलवार को विकास भवन सभागार मे सिंचाई बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने सिंचाई विभाग के अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि नहरों, रोजबहों, माईनरों की पटरियों में व सिंचाई विभाग की भूमियों से तत्काल अवैध कब्जे हटाये जायें तथा खांदी काटने व फर्जी कुलाबा लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि कानपुर से नरौया खेड़ा मील नम्बर जीरो प्रखंड फतेहपुर व विधुनू रेग्यूलेटरों से जनपद को आवंटित पानी की आपूर्ति शत प्रतिशत की जाये साथ ही अधिशाषी अभियन्ताओं से कहा कि कानपुर जाकर अधीक्षण अभियन्ता से मिलकर गुजैनी स्कैप से हो रही पानी की बर्बादी को रोकने के लिये सार्थक कदम उठाये जाये। उन्होने कहा कि वृक्षारोपण अभियान के तहत विभाग अपने नहर एवं नहर कोठियों की भूमि में वृहद रूप से वृक्षारोपण करायें। उन्होने कहा कि किसानों द्वारा समय समय पर की गयी शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है उनकी कठिनाईयों एवं समस्याओं को त्वरित निस्तारण कर किसानों का सहयोग करें। इस अवसर पर सिंचाई बन्धु के उपाध्यक्ष हरिबंश सिंह ने कई बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि रोजबहों , माइनरो ंमें अधूरे बने पुलों का निर्माण कराया जाये। अयाह शाह विधायक प्रतिनिधि अनिल राज गुप्ता ने कहा कि नहरों का पानी हमारी विधान सभा क्षेत्र के नहरो, रोजबहो माईनरों में नही पुहॅच रहा है । सांखा गम्भरी सहित कई माइनरों का हवाला देते हुए टेल तक पानी पहुॅचाने की मांग की। श्री गुप्ता ने निचली गंगा नहर में नवधीखेड़ा के पास बने अवैध रेग्यूलेटर के कारण निचली गंगा नहर में सरकंडी झाल के आगे पानी नही आ रहा है इसलिये इसको हटाया जायें। प्रगतिशील किसान लोकनाथ पाण्डेय ने जिलाधिकारी महोदय के समक्ष नरौयाखेड़ा से लेकर बुद्वरामऊ तक अवाध गति से नहरों में पानी न पहुॅचने के कारणो को विस्तार से रखा तथा कानपुर नरौयाखेड़ा व विधुनू में फतेहपुर के पानी की देख-रेख करने के लिये फतेहपुर कर्मचारियों की तैनाती की मांग की। इस अवसर पर प्रगतिशील किसान मनीष तिवारी, रवीशंकर, जयदेव सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहें एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।