सर्विलांस टीम और वृंदावन पुलिस की बड़ी सफलता, शातिर लुटेरे गैंग का किया पर्दाफास,149000 रुपए बरामद

मथुरा। न्यूज वाणी मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के कुशल निर्देशन में लगातार बढ़ रही घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर सन सिटी गेट के पास एनएच-2 पर चेकिंग के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्तगण शिव कुमार पुत्र उमेश निवासी चंद नई दिल्ली, आनंद वर्मा पुत्र उमेश वर्मा निवासी हरियाणा, सुरेंद्र पुत्र मुंशी राम निवासी जयपुर राजस्थान, दीपक वर्मा पुत्र निवास वर्मा निवासी नई दिल्ली, मोहन पुत्र मुंशी राम निवासी राजस्थान को 1 लाख 49 हजार रुपये व कई अवैध हथियार और एक सफारी कार के साथ पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पकड़े गए अभियुक्त गणों ने बताया कि शहर में अलग-अलग व्यक्तियों से लूट की विभिन्न घटनाओं को बेखौफ होकर अंजाम दिया है। नो दिन पूर्व भरतपुर तिराहे से आगरा जाने के बहाने बैठाकर पुणे से 1 लाख 17 हजार रुपए नगद लूटे तथा मारपीट कर एटीएम पिन पूछकर 25 हजार निकाल लिए, साथ ही दो मोबाइल लूटे थे तथा उस व्यक्ति को एनएच-2 सनसिटी गेट के पास गाड़ी से उतरकर मथुरा की तरफ चले गए,  दिनांक 22ध्11ध्2017 को इसी गाड़ी से एक व्यक्ति को रिफाइनरी गेट नंबर 2 से गाड़ी में बैठा कर उससे 17 हजार रुपेश लूट लिए और उसे थोड़ी दूर ले जाकर रोड पर उतार दिया वहीं दिनांक 20ध्03ध्2018 को बाद गांव रेलवे पुल के नीचे से एक अपाचे बाइक पर सवार होकर एक स्कूटी सवार से एक मोबाइल व स्कूटी व दवाइयों से भरे बैग लूट लिए जिसमें स्कूटी को राह चलते एक व्यक्ति को बेच दी इसी के साथ दिनांक 16ध्06ध् 2018 को सुबह के समय बुलेरो गाड़ी में सवार होकर एक व्यक्ति को मंडी चैराहे से बैठा कर उसकी जेब से 1 लाख रुपये चुरा लिए तथा बहाना बनाकर बचना फुल्के पास छोड़ दिया दिनांक 25ध्06ध्2018 को एक व्यक्ति को नरौली चैराहे से बुलेरो कार में बैठाकर उस व्यक्ति से 16 हजार नकद व दो एटीएम से 40-40 हजार रुपये निकाल लिए पुलिस ने इन सभी घटनाओं का खुलासा करते हुए पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.