सचिव व रोजगार सेवक के ऊपर ग्रामीणों ने लगाया भ्रष्टाचारका आरोप__मुन्ना बक्श

 

गिरवां। बाँदा। इसी महीने जांच पड़ताल होने के बावजूद ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार के मामले ने और तूल पकड़ लिया है। ग्रामीणों ने कुछ निमार्ण कार्यों में ही तकरीबन छह लाख रूपए के गोलमाल के गम्भीर आरोप लगाये हैं।
गौरतलब है कि विकास खण्ड महुआ की ग्राम पंचायत जखनी के सचिव व रोजगार सेवक पर भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप ग्रामवासियों ने लगाये हैं कि पंचायत भवन में टायल्स लगाने व मरम्मत के कार्य में तथा प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री व सामुदायिक शौचालय आदि निर्माण कार्यों में खानापूर्ति करके तकरीबन छह लाख रूपए की हेरा-फेरी सचिव शशि प्रकाश सिंह और ग्राम रोजगार सेवक इदरीश मोहम्मद द्वारा की गई है।जखनी गांव के शिव बदन पुत्र महेश्वरा , अलाउद्दीन पुत्र करीम बख्श, शबाना पत्नी खालिक , आसमा पत्नी तैयब , जगमोहन पुत्र महेश्वरी, मोहनिया पत्नी भगवानदीन, रमेश पुत्र फुलवा, प्रहलाद पुत्र रजोला, दिलीप सिंह पुत्र रघुवीर सिंह, कमलेश पुत्र गोरेलाल, हरिशंकर पुत्र जिया लाल, विनोद पुत्र भोला प्रसाद, आदि के आरोप हैं कि टायल्स,ईटा आदि रद्दी किस्म की सामग्री तथा मसाला लगाकर पंचायत भवन और ससत्तर फीट की चार इंची बाउंड्री व बरामदा विहीन सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्यों में तथा प्रधानमंत्री आवास व शौचालयों में लाखों रूपयों की अवैध वसूली की गई है।प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तथा ग्रामीणों ने बताया है कि इसी महीने जिला पंचायत राज अधिकारी व इंजीनियर आदि की टीम जांच पड़ताल भी कर चुकी है। ग्रामवासियों ने भ्रष्ट सचिव व ग्राम रोजगार सेवक के विरूद्ध कठोर दंडनीय कार्यवाही की मांग की है ताकि ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार बन्द हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.