चोरी करने गए युवक को परिवार वालो ने पीट -पीटकर मार डाला 

राजस्थान के अजमेर में एक युवक को इतना पीटा गया की मौत हो गई। युवक चोरी की नियत से दुकान में गया था। जिसे दुकान मालिक और उसके परिवार ने इतना पीटा की मौत हो गई। पिटाई के दौरान आरोपी की मां पीटने वाले लोगों के सामने हाथ जोड़ती रही कि उसे मारो मत पुलिस को सौंप दो। गुस्साए लोग लगातार उसकी पिटाई करते रहे। इससे भी मन नहीं भरा तो उसे पुलिस को सौंपने की बात कहकर वैन में डालकर ले गए।

मां थाने पहुंची तो वहां उसका पता नहीं चला। सोमवार देर रात पुलिस को अंदरकोट क्षेत्र में शव मिलने की सूचना मिली। जांच की तो पता चला कि यह वही युवक था जिसकी लोगों ने जमकर पिटाई की थी। शव को अजमेर में जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की मॉर्चरी में रखा गया। मृतक की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। युवक की तीन महीने पहले ही शादी हुई है।

सोमवार देर शाम अंदरकोट इलाके से एक व्यक्ति ने पुलिस को शव मिलने की सूचना दी। पुलिस को बताया कि ढाई दिन के झोपड़े के पास लतीफ के मकान के कमरे में युवक की लहूलुहान लाश पड़ी है। मृतक की शिनाख्त गरीब नवाज कॉलोनी निवासी इशाद अली (20) के रूप में हुई। पुलिस मौके पर पहुंची। फर्श पर खून बिखरा हुआ था। इशाद के सिर चेहरे और हाथ-पैर में कई चोटें हैं। एफएसएल टीम बुलाकर जांच कराई गई। शव को अजमेर में जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की मॉर्चरी में रखा गया और मंगलवार को पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप दिया गया। घटना के बाद युवक की मां ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस पड़ताल में पता चला कि युवक सोमवार अलसुबह एक दुकान में दीवार फांद कर घुसा था। भीतर सो रहे दुकान मालिक ने उसे पकड़ लिया। चोरी के शक में युवक को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ भी एकत्र हो गई। इसके बाद लोगों ने उसे जमकर पीटा था बाद में उसे वैन में ले गए थे।

मृतक इशाद की मां ने पुलिस को बताया कि बेटे के पकडे़ जाने पर मारपीट नहीं करने की गुहार लगी रही। उसने पुलिस को सौंपने की बात भी कही लेकिन आरोपियों ने एक नहीं सुनी। आरोपी उसे लहूलुहान हालत में पुलिस को सौंपने की बात कहते हुए उसे वैन में लेकर चले गए। इसके बाद थाने पर भी गई, लेकिन इशाद का पता नहीं चला। शाम को सूचना मिली कि युवक की लाश मिली है तो मां ने उसकी पहचान कर पुष्टि की।

मृतक के पिता अब्दुल अजीज ने बताया कि 20 वर्षीय इशाद की तीन महीने पहले ही कोलकाता की युवती रशीदा से शादी हुई थी। वह फुटकर मजदूरी करता था। मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीआई दलवीरसिंह ने बताया कि मां की रिपोर्ट पर नवेद परवेज जुनेद व उनके पिता लतीफ पर मारपीट कर हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। नवेद मुख्य आरोपी है और उसे हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.