तारा में नदी के पास खेल रहा पांच वर्षीय बालक डूबा, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए_मुन्ना बक्श
चिल्ला-बाँदा। जनपद के चिल्ला थाना क्षेत्र के तारा गांव में आज मंगलवार को केन नदी में आये बाढ़ के पानी के पास खेल रहा एक पांच वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई।सूचना मिलने पर पहुँची चिल्ला पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।तारा गांव के आनन्द निषाद का 5 साल का बेटा विजय कुमार अपने हमजोली के लड़कों के साथ मे गांव आई बाढ़ के पानी के पास में खेल रहा था जहाँ पर वह अचानक से पानी के पास पहुँच गया।साथ में खेल रहे बच्चों ने उसको आवाज दिया जब उसकी आवाज नही सुनी तो उन्ही बच्चों में से कुछ बच्चों ने दौड़ाकर उसके घर वालो को बताया तथा अन्य गाँवो वालो को भी बताया।जानकारी होने पर परिजनो व गांव के अन्य लोगो ने नदी में कूदकर उसको निकाला।बच्चे के शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया।गांव के ही कुछ लोगो चिल्ला पुलिस को जानकारी दी,जानकारी मिलने पर पहुँचे चिल्ला थाना प्रभारी वीर प्रताप सिंह चौहान अपने सहयोगियों के साथ में पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक 3 बहन व 2 भाई थे जिसमें से यह चौथे नम्बर का था।मृतक के पिता गांव में ही रहकर मजदूरी का कार्य करता था।बेटे की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।