तिकारी जनसंघर्ष मोर्चा द्वारा तिरंगा स्वाभिमान यात्रा का आयोजन किया गया

हरदोई ! न्यूज वाणी तिकारी जनसंघर्ष मोर्चा की जिला कमेटी हरदोई द्वारा आज दिनांक 14-08-18 मंगलवार को तिरंगा स्वाभिमान यात्रा का आयोजन किया गया!तिरंगा यात्रा का नेतृत्व प्रदेश महामंत्री प्रवेश विक्रम सिंह और योगेश विक्रम सिंह ने किया  अखण्ड भारत के संकल्प को लेकर क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा हरदोई के द्वारा आयोजित इस यात्रा का शुभारंभ शहर के गांधी मैदान से किया गया ! तिरंगा स्वाभिमान यात्रा हरदोई शहर के सिनेमा चैराहा,नुमाइश चैराहा सहित मुख्य मार्गों से होकर गुजरी!जहाँ रास्ते में जगह जगह तिरंगा स्वाभिमान यात्रा का स्थानीय नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया ! तिरंगा यात्रा के संयोजक जिलाध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह ने कहा तिरंगा अमर क्रांतिकारियों के बलिदान की निशानी है ! आज सभी क्रांतिकारी भाइयों को ये संकल्प लेना चाहिए जिस तिरंगे के सम्मान के हमारे अनगिनत क्रांतिकारियों और शहीदों ने अपनी जान कुर्बान कर दी हम कभी इस तिरंगे को झुकने नहीं देंगे! प्रदेश महामंत्री प्रवेश विक्रम सिंह ने कहा यह आजादी जश्न है,उन्हें शहीदों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने आजादी के लिए अपना सबकुछ राष्ट्र के लिए बलिदान कर दिया!आप सब जानते हैं कि हमें आजादी बड़े संघर्ष और लाखों शहीदों के बलिदान से प्राप्त हुई है ! इसके लिए कई दशक तक लम्बा संघर्ष करना पड़ा तब जाकर कहीं अग्रेजों को भारत से भगाया जा सका। यह आजादी हमेशा कायम रहे, भारत फिर से विश्व का गुरू बने तथा समाज में किसी भी प्रकार का भेदभाव न रहे इसके लिए लोगों को राष्ट्र प्रेम की भावना से ओतप्रोत होना होगा! अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष मुकेश विक्रम सिंह ने कहा तिरंगा यात्रा हम सबको एक होकर रहने का संदेश देती है!हम सभी को यह समझना होगा कि इस तिरंगे के तले कंधे से कंधा मिलाकर ही देश आगे बढ़ेगा ! उन्होंने कहा आगे से हर देशवासी थोड़ा समय बेटी बचाने, गरीबी उन्मूलन सहित देश की प्रगति में योगदान के लिए निकाले तभी इस यात्रा की सार्थकता साबित होगी। हमारे देश के 125 करोड़ देशवासी पार्टियों के झंडे के तले नहीं, बल्कि तिरंगे के तले ही कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ सकते हैं। इससे पहले क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा की हरदोई जिला कमेटी के द्वारा तिरंगा स्वाभिमान यात्रा निकालकर स्वतंत्रता सेनानियों को,सेना के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. संगठन के जिलाध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह के नेतृत्व में हरदोई शहर के प्रसिद्ध गांधी मैदान से यात्रा की शुरुआत की गई.संगठन के पदाधिकारियों द्वारा तिरंगा स्वाभिमान यात्रा में आये हुए सभी लोगों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया! जिला महामंत्री अजीत सिंह चैहान और निर्भय सिंह क्रांतिकारी ने लोगों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरित कर उसे 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस के दिन अपने अपने घरों पर फहराने का आह्वान किया. इस यात्रा में बड़ी संख्या में आम लोगों ने भी भाग लिया. तिरंगा रैली के समापन पर जिला सचिव श्याम सिंह ने वरिष्ठ पदाधिकारियों समेत अन्य लोगों का सम्मान किया. कार्यक्रम में ब्लाक उपाध्यक्ष कछौना अंकित राठोर,ब्लाक अध्यक्ष शाहाबाद अंकित शुक्ला,पिहानी ब्लाक अध्यक्ष करुणेश द्विवेदी इत्यादि लोग उपस्थित रहे! कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी अजीत सिंह ने किया !

Leave A Reply

Your email address will not be published.