विधायक डॉक्टर मनोज कुमार पांडे ने ऊंचाहार महाविद्यालय में किया वृक्षारोपण।

विधायक डॉक्टर मनोज कुमार पांडे ने ऊंचाहार महाविद्यालय में किया वृक्षारोपण।
ऊँचाहार। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व मंत्री विधायक मनोज कुमार पांडेय ने डॉ आंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बतौर मुख्यातिथि कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में त्याग समर्पण और बलिदान को मजबूत करके आजादी दिलाने वाले रणबांकुरों को याद करते हुए स्वतंत्रता की महत्ता पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही परिसर में पीपल का पौधा लगाकर बच्चों को उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आज प्रदूषण समूची मानवता के सामने सबसे बड़ा संकट है। वृक्ष, धरती के साथ सम्पूर्ण ब्रह्मांड को जोड़ने का माध्यम हैं हरियाली से जहां तापमान में कमी आती है वहीं बढ़ रही सांस सम्बन्धी दिक्कतें भी दूर होती हैं। कार्यक्रम में मौजूद समस्त छात्रों को एक एक पेड़ देकर व्रक्ष लगाने के लिये उत्साहित किया।
विधायक ने हर व्यक्ति से दो पेड़ लगाने का किया आह्वान
मनोज पांडेय ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने घर के आसपास दो पौधे जरूर लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ उनके वृक्ष बनने तक सुरक्षा भी की जानी चाहिए। इस मौके पर एसडीएम राजेश प्रसाद तिवारी,प्राचार्य शुभ्रा,राजेश यादव वनक्षेत्राधिकारी हरिओम श्रीवास्तव, वन दरोगा रमेश कुमार वन रक्षक दिनेश चंद्र गुप्ता सहित समस्त महाविद्यालय परिवार मौजूद रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.