पिछड़ा अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अभिलाश चंद्र कौशल की मेहनत रंग लाई शुरू हुई ऊंचाहार से सलोन बस यात्रा।

पिछड़ा अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अभिलाश चंद्र कौशल की मेहनत रंग लाई शुरू हुई ऊंचाहार से सलोन बस यात्रा।

ऊंचाहार रायबरेली। ऊंचाहार के जुझारु एवं कर्मठ नेता अभिलाष चंद्र कौशल कि मेहनत रंग लाई और ऊंचाहार से परशदेपुर तथा परशदेपुर से ऊंचाहार के लिए बस यात्रा कल दिनांक 14 अगस्त 2018 को सुबह समय 7:30 बजे शुरू हुई जिसे कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में अभिलाश चंद्र कौशल ने फूल माला से सुसज्जित करते हुए पूजा अर्चना करते हुए मंदिर में प्रसाद बांटे तथा हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी की भी पूजा अर्चना की और अच्छे से बस निर्विवाद चलने की भगवान से कामना की कौशल ने विधिवत पंडित बुलाकर पूरा मंत्रोच्चारण के साथ नारियल फोड़ते हुए पूजा अर्चना किया बताते चलें कि ऊंचाहार के अविनाश चंद्र कौशल ने पार्टी के लिए पूरा समय एवं अपना पूरा योगदान हमेशा दिया है और देते चले आ रहे हैं पार्टी के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना और पीड़ित व्यक्तियों की मदद करना उनका उद्देश्य भाजपा नेता अभिलाष चंद्र कौशल परिवहन मंत्री एवं प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी जी से जाकर 15 दिन पूर्व बस को चलाने की सिफारिश की थी और उनके सिफारिश और प्रार्थना पत्र को मान लिया गया और सरकार द्वारा बस का शुभारंभ कल सुबह 7:30 बजे कर दिया गया इस अवसर पर डॉक्टर अमरनाथ त्रिपाठी जी कैलाशराम ए आर रम राजकुमार तिवारी मंडल अध्यक्ष ऊंचाहार पंकज तिवारी मंडल उपाध्यक्ष ऊंचाहार लाल जी शुक्ला मीडिया प्रभारी ऊंचाहार आलोक मिश्रा राजू सोनी दिनेश मौर्य दिनेश कौशल अभिषेक मिश्रा श्यामू अवस्थी अरविंद शर्मा कोषाध्यक्ष ऊंचाहार मोहम्मद जुबेर खान राजू सोनी विनीत कौशल सहित सैकड़ों से अधिक लोग उपस्थित होकर पूरे हर्षोल्लास के साथ बस का शुभारंभ किया गया ऊंचाहार वासियों के लिए यह गर्व की बात है कि ऊंचाहार से सलोन परशदेपुर मार्ग के लिए ऊंचाहार के पिछड़ा अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अभिलाष चंद कौशल के द्वारा बस यात्रा का शुभारंभ किया गया जिसका लाभ हमारे ऊंचाहार वासियों से लेकर समस्त यात्रियों के लिए होगा हमारा पूरा ऊंचाहार वासी खुशी से झूम उठा तथा भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद जय वंदे मातरम आज के नारे लगाए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.