15 अगस्त को रामगढ़ थाने में बाबा भीमराव अंबेडकर जी का नारा लगाने पर विरोध करने वाले दरोगा एसआई बी के सिंह को एसपी ने किया निलंबित_शोएब खान

 

दुर्गावती (कैमूर) कैमूर जिला के रामगढ़ थाने में 15 अगस्त को 75वीं स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर रामगढ़ थाना परिसर में थाना अध्यक्ष के द्वारा क्षेत्रीय सम्मानित लोगों को न्योता देकर झंडा तोलन करने के लिए बुलाया गया था जहां पर ग्रामीणों ने झंडा तोलन करने के दौरान बाबा साहब अमर रहे का नारा लगाया था उक्त नारा को सुनते ही रामगढ़ थाना के एसआई दरोगा वीके सिंह ने भड़क गया और नारा लगा रहे सम्मानित 70 वर्षीय वृद्ध आदमी मोहम्मद समी अख्तर को थाना परिसर से धक्का-मुक्की करते हुए बाहर निकाल दिया यह दृश्य देखते ही देखते थाना परिसर में क्षेत्रीय जनता आगबबूला हो गए और दरोगा के कृत्य का विरोध करने लगा और कहा कि दरोगा साहब देश को आजाद कराने में बाबा साहब का अहम भूमिका रहा है और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने भारत का संविधान निर्माता है आप उनको इस तरह से अपमानित आज 15 अगस्त के दिन नहीं कर सकते हैं लेकिन एसआई जरा भी नहीं समझा और थाना परिसर में ही पुलिसिया रौब दिखाते हुए वृद्ध ग्रामीणों के साथ धक्का मुक्की की और दुर्व्यवहार किया है रामगढ़ थाना प्रभारी के सामने इस तरह से बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का अपमान किया गया जब ग्रामीणों ने कहा कि बाबा साहब अमर रहे का नारा लगाने पर इस तरह से धक्का-मुक्की करना काफी घोर निंदनीय है आप ऐसा नहीं करें उसके बावजूद भी एसआई दरोगा ने पुलिसिया रौब दिखाते हुए वृद्ध आदमी को थाना परिसर से गाली दे कर धक्का-मुक्की करते हुए बाहर निकाल दिया था बाहर निकलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी किया और बिहार सरकार से मांग किया था कि ऐसे पुलिस कर्मी के उपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर बर्खास्त किया जाए नहीं तो भारी जन आन्दोलन करने का चेतावनी दिया था और इसकी शिकायत कैमूर जिला के एसपी से किया गया था शिकायत मिलते ही कैमूर एसपी ने एसआई बीके सिंह दरोगा को दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.